आदतन अपराधी भुलाऊ राम डहरिया एवं उनके भतीजे सुरेश डहरिया को जिला बदर करने की मांग जोर पकड़ता हुआ



आदतन अपराधी भुलाऊ राम डहरिया एवं उनके भतीजे सुरेश डहरिया को जिला बदर करने की मांग जोर पकड़ता हुआ


  कसडोल-जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पुलिस थाना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा के आदतन अपराधी भुलाऊराम डहरिया एवं आदतन अवैध  शराब  तस्कर सुरेश डहरिया को गुंडा बदमाश अधिनियम के तहत जिला बदर करने की मांग 14 फरवरी 2025 एवं पुनः सितम्बर माह में शिकायत कर्ताओं के द्वारा किये गए हैं।आपको बताते चलें कि भुलाऊराम डहरिया के विरुद्ध पुलिस थाना लवन में करीब 6 से 7 मामले दर्ज हैं जिसमें दो तीन मामलों में न्यायालय में पेशी काट रहे हैं वहीं एक ताजा मामला 30-31 मार्च के घटनाक्रम में भी उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओ में अपराध दर्ज है जिसमें जांच के चलते गिरफ्तारी शेष है लेकिन उनके दबंगई में कोई कमी नहीं हुआ है।इसके अलावा उनके भतीजे सुरेश डहरिया भी एक आदतन शराब के अवैध कारोबार में लिप्त रहा है जिसमें अभी भी जिला न्यायालय बलौदाबाजार में मामला पेंडिंग है।दोनों लोगों के चलते कसडोल विधानसभा का माहौल खराब होते जा रहा है।ऐसे लोगों को जिला से बाहर करने की मांग पूर्व में गांव की छात्रा रामकुमारी पिता कंपनी कैवर्त और वर्तमान में लरिया केवट निषाद समाज बलौदाबाजार का जिला अध्यक्ष नारायण निषाद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष खिलेश्वरी निषाद ने जिला कलेक्टर एव पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर जिला बदर की कार्रवाई करने की मांग किये गए हैं।बलौदाबाजार जिला में जिला बदर की कार्रवाई का इन दिनों बाढ़ आया हुआ है अब देखना होगा कि जिला बदर की कार्रवाई का जांच का आंच इन दोनों के गिरेबाँ तक पहुँचता है यह शिकायत केवल पहले की तरह ठंडे बस्ते में सिमट कर रह जाएगा।जिला प्रशासन एवं कानून प्रशासन बिना भेदभाव किये क्या उक्त दोनों व्यक्ति पर जिला बदर की कार्रवाई कर पाएगा?राजनीतिक दलों के दबाव में कार्रवाई शून्य हो जाएगा?तमाम सवाल है जिनका क्या आने वाले दिनों में निपटारा होगा या शिकायत कर्ताओं को निराशा हाथ लगेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post