सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया के दरबार में जला आस्था का ज्योत, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही हैं भीड़
लवन कसडोल- आश्विन क्वांर नवरात्रि का पर्व पूरे अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं।जिला मुख्यालय बलौदाबाजार सहित आसपास के नगर ,गॉवों में माँ दुर्गा का विधिवत पूजन पश्चात स्थापना किये हैं जहां सुबह शाम संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना उमड़ रही है।इसके अलावा क्षेत्र के देवी मंदिरों में आस्था और भक्ति का मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हुआ है जगमग जगमग ज्योत से मंदिर में चारों तरफ रोशनी ही रोशनी है।शक्ति की भक्ति की आराधना में भक्तगण ध्यान केंद्रित कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की मंगल कामना करते हुए दिख रहे हैं ।नगर पंचायत लवन एवं आसपास गांव की आराध्या देवी मां महामाया के मंदिर में भी आस्था की मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हुई है।मन्दिर के मुख्य पुजारी भावेश तिवारी ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष गोलू कैवर्त को बताया कि इस बार ज्योति कलश की संख्या में वृद्धि हुई है।इस वर्ष तेल ज्योति कलश 4430 व घी ज्योति कलश की संख्या 494 है।माँ महामाया की महिमा दूर दूर तक फैली हुई है इसी कारण भक्तगण छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी दर्शन मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं

