विश्व हिंदू परिषद अभिषेक तिवारी जी द्वारा दिया गया संदेश
रात्रिकालीन घायल गौवंशों के उपचार हेतु चिकित्सक उपलब्ध कराने की पहल
आभास शर्मा बलौदाबाजार में घायल गौवंशों को मिलेगी रात में भी उपचार सुविधा, उप संचालक डॉ. नरेन्द्र सिंह ने उपलब्ध कराई चिकित्सकों की सूची
बलौदाबाजार नगर के गौभक्तों और गौसेवकों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से रात्रिकालीन समय में घायल अथवा बीमार गौवंशों के उपचार में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आज सुबह ही उप संचालक पशु चिकित्सालय बलौदाबाजार, डॉ. नरेन्द्र सिंह से विशेष आग्रह किया गया कि रात में भी गौवंशों की सेवा हेतु चिकित्सक की व्यवस्था की जाए।इस विषय को गंभीरता से लेते हुए डॉ. सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और प्रतिदिन रात्रिकालीन ड्यूटी हेतु चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराई। अब शहर में यदि किसी भी समय कोई गौवंश सड़क दुर्घटना या अन्य कारणों से घायल होता है, तो चिकित्सकों की टीम तत्काल बुलाकर उपचार उपलब्ध करा सकेगी।गौसेवकों का कहना है कि इस निर्णय से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अब तक रात में उपचार की सुविधा न होने से कई बार घायल गौवंशों को असुविधा होती थी। यह व्यवस्था निश्चित ही नगर के गौसेवकों एवं गौभक्तों के लिए सेवा कार्यों को और सुगम बनाएगी।नगर के गौसेवकों ने इस पहल के लिए उप संचालक पशु चिकित्सालय डॉ. नरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया और इसे गौसेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया
