अवैध शराब बिक्री का विरोध में गड़बेड़ा पंचायत ने उठाया ये बड़ा कदम
अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने सरपंच अपने टीम के साथ पहुंची थाना
पिथौरा /पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़बेड़ा में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने और गांव का माहौल खराब होने से बचाने के लिए स्थानीय थाने में ग्राम पंचायत गड़बेड़ा की सरपंच श्रीमती बूंदाबाई नायक अपने पंचायत टीम पंच महिला समूह के साथ थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है सरपंच ने बताया यह ज्ञापन पुलिस से अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और इस समस्या पर नियंत्रण पाने में मदद करने की गुहार है क्योंकि शराब की अवैध बिक्री से गांव में विवाद बढ़ रहे हैं और महिलाओं व स्कूली बच्चों के लिए परेशानी हो रही है गांव में खुलेआम महुआ अंग्रेजी और देशी शराब के साथ गांजा नशीली दवा की बिक्री हो रही है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है गांव का माहौल खराब होना अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव में शराबियों का जमावड़ा लगता है। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी जाती है और माहौल खराब होता है।महिलाओं और बच्चों की परेशानी शराब की वजह से गांव के माहौल में नकारात्मक असर पड़ा है और महिलाओं को घर से निकलने में भी दिक्कत हो रही। यह सभी समस्याओं को निराकरण के लिए पंचायत की पूरी टीम महिला समिति आज थाना, आबकारी और एसडीम ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सोपा है
ज्ञापन देने पहुंचे प्रमुख रूप से
श्रीमती बूंदाबाई नायक सरपंच, मोहित यादव उप सरपंच, लोकनाथ नायक सरपंच प्रतिनिधि, पंच विमल धीतलहरे, लालाराम नाग, रुखसार बेगम, लकेश साहू, भारत माता वाहिनी समिति के अध्यक्ष इंदु साहू, होमेश्वरी साहू ग्रामीण जन संतोष निषाद, अंजनी निर्मलकर, राम कुमार रात्रि, राम आश्रय दुबे सहित ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे
