करोड़ों की लागत से पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य
घटिया सामग्री व मानकहीन ब्लॉक का उपयोग
जनता के पैसे की बर्बादी, घोटाले के संकेत
जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग
आभास शर्मा बलौदाबाजार -पेवर ब्लॉक निर्माण में अनियमितताओं का पर्दाफाश घटिया सामग्री, भ्रष्टाचार औरजनता के पैसों पर चोट गुणवत्ता से समझौता, बड़े घोटाले के संकेत; जांच की मांग तेज, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की उठी मांग
खबर का विवरण
नगर में सड़कों को मजबूत और आकर्षक बनाने के लिए 19 से 20 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। सरकार की योजनाओं और पंचायतों के बजट से चल रहे इन कार्यों का उद्देश्य आम जनता को बेहतर सुविधा देना है। लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य में नियम-कायदों को ताक पर रखकर घटिया गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। जिन ठेकेदारों को काम सौंपा गया है, वे कथित रूप से लागत घटाने के चक्कर में सस्ते सीमेंट, खराब रेत और कमजोर ब्लॉकों का प्रयोग कर रहे हैं।इसका नतीजा यह है कि नवनिर्मित पेवर ब्लॉक वाली सड़कें और गलियां कुछ ही महीनों में टूटने और उखड़ने लगती हैं। लोगों का कहना है कि जनता के टैक्स का पैसा इस लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेवर ब्लॉक की मोटाई और माप भी मानकों के अनुसार नहीं रखी जा रही। कई जगह बिना किसी तकनीकी जांच के ही ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। निरीक्षण और मॉनिटरिंग का अभाव इस समस्या को और बढ़ा रहा है
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले में जांच की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आ सकता है।वहीं, विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
Tags
बलौदा बाजार
