थाना स्टाफ के साथ मनाया वृध्दजन दिवस
शहर के इमली भाटा में माता कौशल्या वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित वृध्दजन सेवा सदन में निवासरत बुजुर्ग अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस पर सिटी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होनें कोतवाली प्रभारी शरद दुबे एवं थाना स्टाफ के साथ केक काटा। पश्चात सेवा सदन में आस्था वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने विजिट किया और जायजा लेते हुए यहां हो रही देखभाल और व्यवस्थाओं की सराहना की
Tags
महासमुंद
