केंद्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष बने कमलेश ध्रुव
पिथौरा केंद्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ मुख्यालय सिविल लाइन दुर्ग के अध्यक्ष पद पर कमलेश ध्रुव निर्वाचित हुए हैं! पूरे प्रदेश में निर्वाचन को लेकर मतदान हुआ! जिसमें कमलेश ध्रुव को सबसे अधिक वोट मिले जिसके आधार पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें विजय घोषित किया! ध्रुव को निर्वाचित घोषणा के उपरांत मुख्यालय सिविल लाइन दुर्ग में प्रदेश भर से हजारों के संख्या में पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया! महासमुंद जिले में भी मतदान केद बनाए गए थे, जहांसमाज के लोगों ने उसाहपूवक अपने मतिधकार का पयोगिकया। इस अवसर पर मनराखन ठाकुर, राधेश्याम ध्रुव, तुलाराम शोरी, बाबूलाल ध्रुव,जयलाल ध्रुव, सरजू ध्रुव, सुरेंद्र ठाकुर, एसपी ध्रुव, एम एल ध्रुव, भुवनेश्वर ध्रुव, परिमल लाल कश्यप, आलेख भोई, दिनेश खालसा, विश्राम ठाकुर, सहित हजारों की संख्या में समाज जन उपस्थित थे
