कोल्दा में महिला एवं पुरुष ग्रामीण कबड्डी 2025 का भव्य आयोजन

 कोल्दा में महिला एवं पुरुष ग्रामीण कबड्डी 2025 का भव्य आयोजन 

आज खल्लारी विधानसभा के अंतिम छोर ग्राम कोल्दा सेवाती में आयोजित महिला एवं पुरुष ग्रामीण कबड्डी 2025 प्रतियोगिता में रोमांच अपने चरम पर रहा

महिला वर्ग में रायगढ़ वर्षेश कोल्दा की टीम ने शानदार एवं जोश से भरपूर खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय का परचम लहराया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भीखम सिंह ठाकुर जीउपाध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुंद ,विशेष अतिथि नीलकंठ साहू जी (भाजपा मंडल अध्यक्ष, पिथोरा ग्रामीण) लोकेश पटेल जी (महामंत्री, भाजपा पिथोरा ग्रामीण) आसकरण साहू (शिक्षक) कृष्ण कुमार राणा(सोसायटी अध्यक्ष) डॉ.प्रताप चंदताम्रध्वज साहू

श्री अश्वनी कुमार ठाकुर (सरपंच, कोल्दा)चिंता राम साहू झम्मनकुमार साहू, हीरा साहू, ओमप्रकाश ध्रुव जी

सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

कार्यक्रम का सफल संचालन

कबड्डी समिति — जय बजरंग नवयुवक समिति एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा किया गया

 ठाकुर जी का प्रेरणादायी उद्बोधन

ठाकुर जी ने अपने संबोधन में जोश से “खेल खिलाड़ी जिंदाबाद… कबड्डी जिंदाबाद!” का जयकारा लगाते हुए पूरे मैदान में ऊर्जा भर दी

उन्होंने कहा

हमर सौभाग्य हे कि आज आप मन के गांव कोल्दा में आके शामिल होए के अवसर मिलिस

प्रतिभागी सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

देशी खेल कबड्डी में खिलाड़ी आउट होने के बाद भी फिर अवसर मिलता है  यही इसकी खूबसूरती है

महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, युवा नेतृत्व, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी उन्होंने अपनी बात रखी

साथ ही बताया कि आज UPSC में छत्तीसगढ़ के युवा टॉप टेन में स्थान बना रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है

 मेरे जिला पंचायत क्षेत्र वनांचल ग्राम रैताल की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

महिला बालिका वर्ग के रोमांचक मैच में

रैताल की बालिका टीम ने वर्षेश बिलासपुर टीम को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया

ठाकुर जी ने विजेता टीम को ढेरों बधाई–शुभकामनाएं देते हुए कहा

“कबड्डी बुद्धि, विवेक और क्षमताओं का खेल है।”

और हारने वाली टीम को अगले मुकाबलों के लिए प्रेरित किया

खेल भावना जिंदाबाद कबड्डी जिंदाबाद

 ग्राम कोल्दा की इस उत्कृष्ट मेजबानी को साधुवाद

Post a Comment

Previous Post Next Post