कंटेनर की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
महासमुंद बसना. शनिवार को सुबह लगभग 11.30बजे ग्राम बिटांगीपाली स्थित ढाबा के पास एक कंटेनर की टक्कर से ब्रेड विक्रेता की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर बसना थाने में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
पुलिस को सुबेलाल चौहान निवासी ग्राम बरतियाभांठा थाना सरायपाली ने बताया कि उसका बड़ा भाई चंदर सिंह चौहान आसपास के गांव में घूम-घूम कर डबलरोटी (ब्रेड) बेचने का काम करता है। 22 नवंबर की सुबह करीबन 9 बजे अपनी बाइक हीरो होंडा क्रमांक सीजी 04 जेडके 2805 से डबलरोटी (ब्रेड) बेचने के लिये निकला था। वह करीबन 11.30 बजे एनएच 53 रोड में बसना से सरायपाली की ओर आ रहा था, तभी सत्कार ढाबा के सामने ग्राम बिटांगीपाली के पास रायपुर की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन क्रमांक आरजे 07 जीडी 7189 के चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुए उसके भाई की बाइक को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे उसका भाई चंदर सिंह चौहान बाइक सहित अनियंत्रित होकर रोड में गिर गया व कंटेनर वाहन के पीछे चक्के के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है
