बरगांव में सुना गया मोदी के मन की बात का प्रसारण
श्रोताओं ने उत्साह से सुना 128वां संस्करण
बसना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो संबोधन मन की बात के 128वें संस्करण का प्रसारण ग्राम पंचायत बरगांव के बुथ क्रमांक 186 के ग्राम गौटिया घर में उत्साहपूर्ण माहौल में सुना गया। कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोग तथा महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना
कार्यक्रम में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि योगेश्वरी गणेश साव, भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि टिकेलाल साव, भाजपा नेता अमृत चौधरी,ग्राम गौटिया संदीप प्रधान, जीत यादव, आनन्द भोई, मिलिन्द भोई, छत्रमणी प्रधान, उद्धव सेठ,सोहन भोई, चंद्रभानु, किरण कुमार, मनोज यादव, सुशील भोई, गणेश साहु, वासुदेव भोई, त्रिनाथ साहु, , कैलाश साहु, वृन्दा प्रधान, सुरेश भोई,स्वर्ण प्रधान, मोनिका प्रधान, रइवारी यादव, नंदकुंवर भोई, पद्मा साहु, जज्ञसिनी प्रधान नइंदुमती भोई सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे
देश की उपलब्धियों और ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में नवंबर माह की प्रेरणादायक घटनाओं संविधान दिवस, वंदे भारत कार्यक्रम, अयोध्या में धर्मध्वजा फहराए जाने को देश के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने वोकल फॉर लोकल को दोहराते हुए त्योहारों में लोगों द्वारा स्थानीय उत्पादों को अपनाने की सराहना की
खाद्यान्न, अंतरिक्ष और शहद उत्पादन में प्रगति
मोदी ने बताया कि भारत ने इस वर्ष 357 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है
अंतरिक्ष क्षेत्र में स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस और चंद्रयान-3 की सफलता को भारत की वैज्ञानिक क्षमता का उदाहरण बताया
शहद उत्पादन में वृद्धि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जीआई टैग और संस्थागत प्रयासों से यह क्षेत्र हजारों परिवारों के लिए आजीविका का मजबूत साधन बन रहा है
संस्कृति, पर्यटन और नौसेना की उपलब्धियाँ
प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र डिजिटल अनुभव, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और काशी तमिल संगमम को भारत की सांस्कृतिक शक्ति बताया
विंटर टूरिज्म, खासकर उत्तराखंड की लोकप्रियता और आदि कैलाश हाई एल्टीट्यूड रन को पर्यटन विकास का संकेत बताया
उन्होंने INS माहे के लॉन्च को नौसेना की आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया
खेल जगत में शानदार प्रदर्शन
मोदी ने महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत, डेफ ओलंपिक में 20 पदक, कबड्डी वर्ल्ड कप और विश्व बॉक्सिंग में पदकों को भारत की खेल क्षमता का प्रमाण बताया
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की असली ताकत जनता की मेहनत, एकता और सकारात्मक प्रयासों में निहित है, और मन की बात इन्हीं प्रयासों को सामने लाने का माध्यम है
