सशिमं कोल्दा में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस

 सशिमं कोल्दा में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस

ग्राम विद्या भारती के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कोल्दा में बाल दिवस का आयोजन बड़े धूम धाम के किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नीलकंठ साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल पिथौरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्वनी कुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत कोल्दा, विशेष अतिथि खोमन लाल साहू पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि, खम्मन लाल साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, हरिनाथ साहू पालक एवं प्रधानाचार्य सुश्री शीतल  साहू के द्वारा भारत माता, प्रवण अक्षर, सरस्वती माता, पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 

अतिथियों के स्वागत के पश्चात विभिन्न विधाओं में आयोजित रंगोली, गीत, चित्रकला,भाषण, प्रश्नोत्तरी, कबड्डी, जलेबी दौड़, आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

मुख्य अतिथि डॉ. साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माता है उनका विकास ही देश का विकास है तथा अध्यक्षता कर रहे अश्वनी ठाकुर ने हर यथा संभव कार्य जो बच्चे के विकास के हित में हो तत्परता से सहयोग की बात कही साथ ही साथ विद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, के एल साहू सर ने अपने उद्बोधन में चाचा नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार महामहिम श्री राधाकृष्णन जी ने अपनी जयंती पर शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के लिए दिया ठीक उसी प्रकार चाचा नेहरू जी ने अपने जयंती को बच्चों को समर्पित कर बल दिवस का नाम दिया गया, खोमन साहू ने चाचा नेहरू के किए गया महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया 

 कार्यक्रम में अधिक संख्या में पालक गण, गणमान्य नागरिक, पूर्वाछात्र, मातृशक्ति, समस्त आचार्य- दीदियां की उपस्थिति में संपन्न हुआ मंच का संचालन पूर्व छात्र परिषद की ओर से भैय्या ताम्रध्वज साहू ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post