पीसीए अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
महासमुंद को हराकर पिथौरा की टीम बनी चैंपियन
पिथौरा -पिथौरा क्रिकेट अकादमी (पीसीए) के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को खेल भावना, उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में पिथौरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महासमुंद को पराजित कर खिताब अपने नाम किया
प्रतियोगिता में जिलेभर से आई विभिन्न टीमों ने भाग लेकर अपने कौशल और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में अनुशासन, टीमवर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आकाश अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीए के संरक्षक लक्ष्मीकांत सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीए के संयोजक मनमीत छाबड़ा रिक्की, अध्यक्ष दुलीकेशन साहू, वरिष्ठ खिलाड़ी लोकनाथ बैगा डड़सेना, सुधीर प्रधान, गोविंद शर्मा एवं मोनू सलूजा उपस्थित रहे
फाइनल मुकाबले में महासमुंद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महासमुंद की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना सकी। इस प्रकार पिथौरा की टीम ने 70 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया
फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महेश पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वैभव तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब महेश पटेल को मिला, जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दीपेश सिंह को प्रदान किया गया। इसके अलावा बेस्ट विकेटकीपर के रूप में तेजस जायसवाल एवं बेस्ट फील्डर के रूप में अनंत हरि पांडे को सम्मानित किया गया
ड्यूस बॉल से खेले गए मुकाबलों ने खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया, जिससे उनके खेल में तकनीकी दक्षता और मानसिक मजबूती का विकास हुआ। समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विजेता पिथौरा टीम एवं उपविजेता महासमुंद टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तराशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं
इस आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, सुधीर प्रधान, गोपाल शर्मा, विक्की सलूजा, राजेश चौधरी, रामलाल पटेल, सुरेश ठाकुर, दिनेश साहू, डोलामणी डनसेना, अंजय सिन्हा, दुर्गेश सोनी, विजय गौतम, रमेश श्रीवास्तव, कुंदन पटेल, मोहम्मद असलम, मोनू सलूजा, कमलेश पटेल, गजानंद पटेल, अमन चौधरी, हेमंत पटेल, जितेंद्र रात्रे, विजय सिदार, सागर सलूजा, सुनील यादव, प्रेमराजन रौतिया, पोलेस मिश्रा, अविनाश पटेल, अविनाश मित्तल राजा, चिरंजीवी सिन्हा एवं कलिम खान का महत्वपूर्ण सहयोग रहा
