पिथौरा अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से फल-फूल रही है। नगर व आसपास के अवैध चखना दुकान होटल एवं ढाबों में देशी व अंग्रेजी शराब खुलेआम परोसी जा रही है

 पिथौरा  अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से फल-फूल रही है। नगर व आसपास के अवैध चखना दुकान होटल एवं ढाबों में देशी व अंग्रेजी शराब खुलेआम परोसी जा रही है

पिथौरा-थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से फल-फूल रही है। नगर व आसपास के अवैध चखना दुकान, होटल एवं ढाबों में देशी व अंग्रेजी शराब खुलेआम परोसी जा रही है। पिथौरा स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकान से शराब कोचिए बोरी व झोले में भरकर ढाबों और अन्य ठिकानों तक सप्लाई कर रहे हैं। जानकारी अनुसार ये कोचिए प्रति पौवा 10 रुपये अतिरिक्त कमीशन लेकर अवैध बिक्री स्थलों तक शराब बेधड़क पहुंचा देते हैं

गौरतलब है कि नियमों के अनुसार मदिरा दुकान से एक व्यक्ति दिनभर में 24 पौवा शराब ही खरीद सकता है, लेकिन यहां किसी प्रकार की सीमा का पालन नहीं हो रहा है। लोग बोरी भरकर शराब ले जाते नजर आ रहे हैं। ढाबा संचालकों ने शराब लाने-ले जाने के लिए अलग से लड़के तक रखे हुए हैं, जो नियमित रूप से मदिरा दुकान से ढाबों तक सप्लाई करते हैं

बताया जा रहा है कि यदि मदिरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की गंभीरता से जांच की जाए, तो शराब कोचियों की पहचान आसानी से हो सकती है, क्योंकि ये लोग प्रतिदिन झोले और बोरे में शराब लेने पहुंचते हैं

उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कई बार थाना व आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपे हैं। बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति होती रही, जिससे सबसे अधिक परेशान महिला वर्ग है

इस संबंध में कम्पोजिट मदिरा दुकान पिथौरा के सुपरवाइजर नारायण निषाद ने बताया कि नियमानुसार एक व्यक्ति को दिनभर में 24 क्वाटर शराब देने का प्रावधान है, लेकिन वे 20 क्वाटर तक ही शराब देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में हैं

पिथौरा-थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से फल-फूल रही है। नगर व आसपास के अवैध चखना दुकान, होटल एवं ढाबों में देशी व अंग्रेजी शराब खुलेआम परोसी जा रही है। पिथौरा स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकान से शराब कोचिए बोरी व झोले में भरकर ढाबों और अन्य ठिकानों तक सप्लाई कर रहे हैं। जानकारी अनुसार ये कोचिए प्रति पौवा 10 रुपये अतिरिक्त कमीशन लेकर अवैध बिक्री स्थलों तक शराब बेधड़क पहुंचा देते हैं

गौरतलब है कि नियमों के अनुसार मदिरा दुकान से एक व्यक्ति दिनभर में 24 पौवा शराब ही खरीद सकता है, लेकिन यहां किसी प्रकार की सीमा का पालन नहीं हो रहा है। लोग बोरी भरकर शराब ले जाते नजर आ रहे हैं। ढाबा संचालकों ने शराब लाने-ले जाने के लिए अलग से लड़के तक रखे हुए हैं, जो नियमित रूप से मदिरा दुकान से ढाबों तक सप्लाई करते हैं

बताया जा रहा है कि यदि मदिरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की गंभीरता से जांच की जाए, तो शराब कोचियों की पहचान आसानी से हो सकती है, क्योंकि ये लोग प्रतिदिन झोले और बोरे में शराब लेने पहुंचते हैं

उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कई बार थाना व आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपे हैं। बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति होती रही, जिससे सबसे अधिक परेशान महिला वर्ग है

इस संबंध में कम्पोजिट मदिरा दुकान पिथौरा के सुपरवाइजर नारायण निषाद ने बताया कि नियमानुसार एक व्यक्ति को दिनभर में 24 क्वाटर शराब देने का प्रावधान है, लेकिन वे 20 क्वाटर तक ही शराब देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में हैं

वहीं आबकारी अधिकारी पिथौरा नीरज साहू ने कहा कि मदिरा दुकान से एक व्यक्ति को 24 पौवा शराब देने का नियम है और दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ढाबों में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post