सांकरा बाइक से गांजा तस्करी कर रहे चार तस्करों को एनएच-53 पर गिरफ्तार किया
सांकर-जिले में गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन पुलिस द्वारा तस्करों को लाखों रुपए के गांजा के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सांकरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे-53 पर बाइक से गांजा तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु घासीदास चौक के पास का है
सांकरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एनएच-53 रोड स्थित गुरु घासीदास चौक पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर के बताए हुलिए की दो बाइक मौके पर पहुंचीं। पुलिस द्वारा हाथ से रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया
बाइक से गांजा तस्करी करते सांकरा पुलिस ने मध्यप्रदेश के चार आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुसु लाल (32) पिता गरम लाल ठकरैले, निवासी लामता खुरसोडा थाना लामता जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश), विजय (27) पिता किशन लाल डहारे, निवासी सोनखार थाना चांगोटोला जिला बालाघाट (एमपी), विनोद (37) पिता झूमक लाल बिसेन, निवासी चांगोटोला थाना चांगोटोला जिला बालाघाट (एमपी) तथा हरिराम (23) पिता भोजलाल ठकरैले, निवासी लामता खुरसोडा थाना लामता जिला बालाघाट (एमपी) के रूप में की गई है
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा जब्त कर लिया है और उनके विरुद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां खपाने की योजना थी।
