जय श्रीराम के जयघोष के साथ पिथौरा से तीर्थ यात्रि रवाना
रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत होगी धार्मिक यात्रा पूर्ण
पिथौरा। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत पिथौरा जनपद पंचायत परिसर से तीर्थ यात्रियों का एक जत्था श्रद्धा और उत्साह के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ऊषा घृतलहरें, जिला पंचायत सभापति श्रीमती रामदुलारी सिन्हा, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम घृतलहरें एवं सांसद प्रतिनिधि मनमीत सिंह छाबड़ा रिक्की द्वारा तीर्थ यात्रियों को जय श्रीराम के जयघोष के साथ विधिवत रवाना किया गया
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यह योजना उन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है, जो लंबे समय से अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन की इच्छा रखते थे, परंतु विभिन्न कारणों से ऐसा कर पाने में असमर्थ थे
उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल से वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं निशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिल रहा है। यात्रा के दौरान ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें
इस अवसर पर जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने तीर्थ यात्रियों की सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की
रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के माध्यम से शासन द्वारा धार्मिक आस्था को सम्मान देते हुए सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल की जा रही है, जिसका लाभ क्षेत्र के श्रद्धालुओं को निरंतर मिल रहा है
