पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के दूसरा मैच

 

पिथौरा:- पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के दूसरा मैच हुआ जो कि टर्मिनेटर ब्लू महासमुंद vs शिवाय अकादमी महासमुंद के बीच खेला गया जिसमें टर्मिनेटर ब्लू टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की 20 ओवर में टर्मिनेटर ब्लू ने 144 रन का स्कोर खड़ा किया और शिवाय अकादमी महासमुंद की टीम ने इस रन को आसानी से हासिल कर जीत हासिल की । इस मैच के मुख्य आकर्षण रहे 09 साल के अनंत हरि पाण्डेय जिन्होंने पूरा 4 ओवर बॉलिंग किया और पूरे मैच के दौरान बहुत ही ऊर्जा के साथ पूरे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे इस नन्हे से बच्चे को खेलते हुए देख कर पूरे पिथौरा के खेल प्रेमी के द्वारा उस नन्हे बच्चे की खूब सराहना करते रहे। *पिथौरा क्रिकेट अकादमी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बबलू सोनी* ने उस नवोदित खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है महासमुंद जिला के एडिशनल एसपी *श्रीमती प्रतिभा पांडेय* के सुपुत्र हैं अनंत हरी पाण्डेय। उक्त कार्यक्रम में पिथौरा क्रिकेट अकादमी के संयोजक मनमीत रिक्की छाबड़ा, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हनी गंभीर, पार्षद भीमा रौतिया, सोनू मिश्रा, रमेश श्रीवास्तव, पोलश मिश्रा, राजेश चौधरी, राजा मित्तल, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post