माननीय कलेक्टर महोदय श्री विनय कुमार लहंगे जी के निर्देशानुसार विकासखंड सरायपाली अंतर्गत सिंगबहाल समिति से जारी किए गए DO में से कम धान परिवहन किए जाते पाए जाने पर राजस्व एवं फ़ूड की टीम द्वारा संदिग्ध धान 500 बोरा को ट्रक समेत जब्त कर थाना सिंघोड़ा में सुपुर्द किया गया एवं सिंगबहाल समिति में प्रांभिक जांच पश्चात पंचनामा तैयार कर सभी सबंधित दस्तावेज जब्त किए गए
Tags
सराईपाली
