पिथौरा में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रीमियर लीग का शुभारंभ
तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज
पिथौरा। खेल गतिविधियों के लिए अपनी विशेष पहचान रखने वाले पिथौरा नगर में खेल जगत का एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। जिले में पहली बार आयोजित की जा रही पिथौरा फुटबॉल प्रीमियर लीग (पीएफएल) का शुभारंभ 29 दिसंबर से शहीद भगत सिंह खेल मैदान, पिथौरा में किया गया। तीन दिवसीय इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले की स्थानीय फुटबॉल प्रतिभाओं को एक संगठित, प्रतिस्पर्धात्मक एवं गुणवत्तापूर्ण मंच प्रदान करना है
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा रिक्की, वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, संदीप सेन, पुष्पकांत पटेल, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं शिक्षक सुधीर प्रधान, विनोद सिन्हा, अनूप टांडी एवं दीपक सिन्हा मंचासीन रहे
पीएफएल 2025 में जिलेभर से चयनित कुल 60 अंडर-19 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों को रेड, ग्रीन, ब्ल्यू एवं येलो नामक चार टीमों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता लीग प्रारूप में आयोजित की जा रही है, जिससे दर्शकों को लगातार रोमांचक और उच्च स्तरीय फुटबॉल मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजन को लेकर युवाओं एवं खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है
प्रतियोगिता में मेंटोर एवं प्रशिक्षक के रूप में राजेश साहू, नारायण गबेल, गौरी शंकर पटेल एवं योगेश सोनवानी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं आयोजन को सफल बनाने में खेल संघ के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक पार्षद कौशल दास मानिकपुरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनके मार्गदर्शन, समन्वय एवं सक्रिय सहभागिता से प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है
आयोजकों का कहना है कि पिथौरा फुटबॉल प्रीमियर लीग के माध्यम से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को नई पहचान मिलेगी तथा पिथौरा में खेल संस्कृति को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी। यह आयोजन आने वाले समय में जिले में फुटबॉल के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा

