जिला पुलिस महासमुंद द्वारा अवैध शराब निर्माण,परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरूद्ध चलाया गया अभियान
अभियान के तहत कुल 842 लीटर 920 ml कुल कीमती एक लाख 92 हजार टन सौ अस्सी रुपए की शराब किया गया जब्त
भारी मात्रा में महुआ lahaan किया गया नष्ट एवं शराब बनाने के बर्तन किए गए जब्त
दिनांक 20.12.25 से 30.12.2025 तक चलाए गये अभियान के तहत थाना/चैकियों द्वारा की गई कार्यवाही
सभी थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चैकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही किया गया
कार्यवाही में थाना महासमुंद में 04 प्रकरण में 05 व्यक्ति रोहित यादव पिता सुभाष यादव उम्र 24 वर्ष पता नयापारा महासमुन्द, महेन्द्र कोसले, धर्मेन्द्र कासले पता महासमुन्द, यश सोनटके पिता गंगासागर उम्र 19 वर्ष ग्राम बेमचा, समीर निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 19 साल पता वार्ड नं.11 नवापारा महासमुन्द से कुल 116.800 लीटर महुआ, प्लेन देशी और अंग्रेजी शराब जप्त किया गया
थाना खल्लारी में 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति हीरा ठाकुर पिता दीनबंधु उम्र 45 साल ग्राम खम्हरिया, नवाडीह, दीपक ठाकुर पिता विश्राम उम्र 19 साल पता लालपुर बागबाहरा के कब्ज से कुल 13.080 लीटर देशी महुआ और देशी शराब जप्त किया गया है
थाना बागबाहरा में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति यशवंत सोनवानी पिता विष्णु सोनवानी उम्र 36 वर्ष पता बाजार पारा बागबाहरा के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया है
थाना बसना में 06 प्रकरण 06 व्यक्ति विनोद साहू पिता शशी साहू उम 34 वर्ष ग्राम बोहारपार, नरोत्तम रौतिया पिता बनमाली उम्र 42 वर्ष ग्राम जगदीशपुर, विजेन्द्र जांगड़े पिता शिवनारायण उम्र 38 वर्ष ग्राम केवंटापाली, सुकलाल चैहान पिता सहानी चैहान उम्र 35 वर्ष ग्राम बेलटीकरी चैंकी भंवरपुर, बसना, योगेश रात्रे पिता तेजराम उम्र 19 साल पता वार्ड नं. 01 बसना, हरिश ओगरे पिता अशोक ओगरे उम्र 19 साल पता वार्ड नं. 02 बसना के कब्जे से कुल 192 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना कोमाखान में 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति तजेश्वर टंडन पिता संतोष उम्र 19 साल ग्राम सुवरमाल, रामलाल मांझी पिता बिश्वनाथ मांझी उम्र 36 साल ग्राम सरगीडीह, खैरटकला चैंकी टुहलू से कुल 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना पिथौरा में 03 प्रकरण 05 व्यक्ति सुरेश सेन पिता किशन सेन उम्र 45 वर्ष ग्राम सलडीही, 1. झाड़ुराम सोनवानी पिता कौशल उम्र 45 साल 2. देवेन्द्र सोनवानी पिता झाड़ुराम उम्र 20 साल 3. हेमंत सानवानी पिता झाड़ुराम उम्र 22 साल ग्राम मेमराडीह, भुषण साहू पिता निर्मल साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम भोकलूडीह $ 2 अन्य, चुम्मन उर्फ छोटु मिरी पिता दुकालू उम्र 20 साल ग्राम सोनासिल्ली से कुल 64 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना सिंघोडा में 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति गुलापी बरिहा पति प्रतिबोध बरिहा उम्र 40 वर्ष ग्राम डोंगारक्शा, हीरालाल सागर पिता स्व. भुरसुबो सागर उम्र 45 साल ग्राम कलेंण्डा, कुशल सिंह पिता अतुल प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष पता वार्ड नं. 14 उरई जिला जलौन उ.प्रदेश के कब्जे से कुल 97 लीटर को जप्त किया गया
थाना पटेवा में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति डालेश्वर टंडन पिता नाथूराम उम्र 29 साल ग्राम नरतोरी से कुल 9 लीटर प्लेन शराब जप्त किया गया
थाना सरायपाली में 09 प्रकरण 09 व्यक्ति बैशाखु अजय पिता आनंद अजय उम्र 32 वर्ष ग्राम बालसी, परिक्षित चैहान पिता तिरिथ चैहान उम्र 48 वर्ष ग्राम जोगीडीपा सरायपाली, नरेश चैहान पिता जीवर्धन चैहान उम्र 36 साल ग्राम बिजातीपाली, विजय नंद पिता मार्तण्ड नंद उम्र 37 साल ग्राम जोगनीपाली, गुलादास मानिकपुरी पिता स्व. सेवादास मानिकपुरी उम्र 47 साल ग्राम नूनपानी, सरायपाली, नेताराम भारती पिता स्व. धनीराम उम्र 62 साल ग्राम नूनपानी, देवप्रकाश चैहान पिता राजेन्द्र चैहान उम्र 21 साल ग्राम बाराडोली के कब्जे से कुल 121.500 लीटर महुआ, देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब जप्त किया गया
थाना सांकरा में 02 प्रकरण 02 व्यक्ति दयाराम पटेल पिता गोपीराम उम्र 36 साल ग्राम अंसुला, सांकरा, तेजु कुमार खंुटे पिता डमरू उम्र 26 वर्ष ग्राम बनडबरी, सांकरा के कब्जे से 130 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना तुमगांव में 02 प्रकरण 03 व्यक्ति 1. संतोष यादव पिता स्व. कन्हैया यादव उम्र 40 वर्ष 02. अनिष ध्रुव पिता गणेशराम उम्र 25 वर्ष पता गढ़सिवनी, मनहरण कुर्रे पिता बुधारू कुर्रे उम्र 21 वर्ष ग्राम रसोटा थाना खरोरा जिला रायपुर के कब्जे 18.540 लीटर देशी प्लेन अंग्रेजी शराब जप्त किया गया
थाना तेन्दूकोना में 01 प्रकरण 01 व्यक्ति जनक राम दीवान पिता रतिराम उम्र 54 साल ग्राम घोंच, तेन्दुकोना के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना बलौद में कार्यवाही निरंक है
महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 35 प्रकरणों में 40 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 842 लीटर 920 एमएल महुआ, देशी प्लेान एवं अंग्रेजी शराब कीमती 1,92,380 रूपये ( एक लाख ब्यानबे हजार तीन सौ अस्सी ) जप्त कर महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है
