पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य मीडिया एसोसिएशन के महासमुंद जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट् का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
सरायपाली। पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य मीडिया एसोसिएशन के महासमुंद जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट् का जन्मदिवस आज मंगलवार को सरायपाली विश्रामगृह में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया
इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं
कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उपस्थित साथियों ने छायाकांत भटट् के पत्रकारिता में योगदान, संगठन को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका तथा निर्भीक कार्यशैली की सराहना की। सभी ने उनके दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जन्मदिन समारोह के दौरान विश्रामगृह का वातावरण उत्साह, आनंद और बधाइयों से गूंज उठा। कार्यक्रम में सरायपाली और आसपास के कई पत्रकार साथी मौजूद रहे
