ग्राम गिधली में महा लक्ष्मी पूजा के अवसर पर भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

 ग्राम गिधली में महा लक्ष्मी पूजा के अवसर पर भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

ग्राम गिधली में महा लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर इस वर्ष भी पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने तथा युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

कार्यक्रम में वातावरण पूरी तरह खेल उत्सव में बदल गया था। सुबह से ही मैदान में दर्शकों और खेलप्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग – सभी वर्गों में गजब का उत्साह देखने मिला। प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबले हुए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। ग्राम गिधली पहुँचने पर उनका पुष्पगुच्छ एवं सम्मान प्रतीक के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कबड्डी के राष्ट्रीय निर्णायक एवं गोल्ड मेडलिस्ट हेमंत बारीक, ग्राम सरपंच साबित मांझी तथा अमित अग्रवाल शामिल रहे

मुख्य अतिथि मोक्ष कुमार प्रधान ने खिलाड़ियों से भेंटकर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि

“ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभाएँ आज हर स्तर पर पहचान बनाने में सक्षम हैं। ऐसे खेल आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि अनुशासन, एकजुटता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। गिधली ग्राम लगातार सामाजिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट पहल कर रहा है, जो सराहनीय है

कार्यक्रम में मंचासीन व उपस्थित अतिथियों में सुरेश पटेल, प्रशांत पंडा, हेमंत बारीक, अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सम्मानित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उन्होंने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की

अंत में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और सभी ने महा लक्ष्मी से क्षेत्र की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। खेल और सांस्कृतिक उत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post