महतारी वंदन योजना में पुनः आवेदन शुरू करे सरकार महिलाओं के साथ हो रहा भेदभाव मोक्ष कुमार प्रधान
जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के सक्रिय नेता मोक्ष कुमार प्रधान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना को लेकर अभी तक स्पष्ट और समान व्यवस्था नहीं बनाई है, जिसके कारण बड़ी संख्या में महिलाओं—विशेषकर गरीब और ग्रामीण परिवारों—को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कुछ महीने पहले केवल एक संभाग में ही नए आवेदन भरवाए, जबकि प्रदेश के अन्य संभागों में आज तक नए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। “जब योजना पूरे छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए है, तो आवेदन भी पूरे प्रदेश में एकसमान रूप से होने चाहिए। सरकार की यह व्यवस्था महिलाओं के साथ स्पष्ट भेदभाव है
मोक्ष कुमार प्रधान ने बताया कि बीते दो वर्षों में हजारों गरीब परिवारों में शादियाँ हुई हैं। भाजपा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादीशुदा महिलाएँ महतारी वंदन योजना की पात्र हैं, लेकिन चूंकि सरकार ने अब तक नए आवेदन शुरू नहीं किए, इसलिए हाल ही में शादी हुई महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों में शादी के बाद आर्थिक ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं, ऐसे में महतारी वंदन योजना जैसी सहायक योजनाएँ उनके लिए बड़ी राहत साबित हो सकती थीं, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण वे परिवार वंचित हो रहे हैं
मोक्ष कुमार प्रधान ने सरकार से तीन प्रमुख माँगें रखते हुए कहा—1. पूरे छत्तीसगढ़ में एकसमान रूप से महतारी वंदन योजना के आवेदन तुरंत शुरू किए जाएँ। 2. पिछले दो वर्षों में शादी हुई सभी महिलाओं को आवेदन करने और लाभ पाने का अवसर दिया जाए। 3. योजना प्रक्रिया में किसी भी तरह का क्षेत्रीय या प्रशासनिक भेदभाव समाप्त किया जाए
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। “महिलाओं को सम्मान देने की बात करने वाली सरकार यदि उनके अधिकारों को रोकती है, तो यह न केवल अन्याय है बल्कि योजनाओं के मूल उद्देश्य के खिलाफ भी है
मोक्ष कुमार प्रधान ने अंत में कहा कि यदि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती, तो कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को गांव-गांव, पंचायत-पंचायत तक लेकर जाएंगे और महिलाओं के अधिकार की आवाज को और मज़बूत करेंगे
