जर्जर मार्ग से ग्रामीणों को मिलेगी राहत - राजेश साव

 जर्जर मार्ग से ग्रामीणों को मिलेगी राहत - राजेश साव 

सी सी रोड़ निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर- राजेश साव

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में लंबे समय से जर्जर सीसी रोड की समस्या से परेशान ग्रामीणों के लिए राहत की खबर है। गांव में सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है

ग्रामीणों एवं पूर्व सरपंच राजेश साव , समस्त पंचायत प्रतिनिधि , ग्रामीणों ने  जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से मांग वर्ष 2020 -21 से लगातार मांग करने के बाद बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रयास से पूर्व कार्यकाल 2023–24 में इस कार्य को स्वीकृति मिली थी। जानकारी के अनुसार मंडी बोर्ड से 300 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 12 लाख 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है

वर्तमान सरपंच गिरधर पटेल ने बताया कि मार्ग की खराब स्थिति के कारण स्कूली बच्चे, बुजुर्ग एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलभराव से आवागमन प्रभावित होता था। अब सड़क निर्माण से गांववासियों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा

कार्य की शुरुआत गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर काशीराम पटेल, पूर्व सरपंच राजेश साव, तेजराम पटेल, लवकुमार साव, बिंदा पटेल, बीरेंद्र सिदार, केतन पटेल, विद्याधर पटेल, रामचरण पटेल, बंशीधर पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

ग्रामीणों ने विधायक एवं प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सड़क गांव की जरूरत थी और अब वर्षों की समस्या का समाधान हो रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post