खेरझुड़ी में गौरी–गौरा पूआ कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न,
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान
ग्राम खेरझुड़ी में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक गौरी–गौरा पूआ कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। गांव के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस महत्वपूर्ण लोक–पर्व में इस बार भी ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखने को मिली
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक विधि से स्वागत किया। मोक्ष कुमार प्रधान ने पूजा-अर्चना में भाग लेते हुए गांव की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना की और कहा कि गौरी–गौरा जैसे पर्व न केवल सामाजिक एकजुटता का संदेश देते हैं, बल्कि गांव की संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी भी ली तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया
इस अवसर पर प्रशांत पंडा, सुरेश पटेल सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पूजा कार्यक्रम में भाग लिया और गांव की सुख-समृद्धि की कामना की
गांववासियों ने बताया कि हर वर्ष गौरी–गौरा पूआ पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें गांव के सभी वर्गों की सहभागिता रहती है। इस वर्ष आयोजन में विशेष तौर पर सांस्कृतिक गतिविधियों, सामूहिक पूजा और सामाजिक मेल–मिलाप का अद्भुत माहौल देखने को मिला
मोक्ष कुमार प्रधान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खेरझुड़ी गांव की एकजुटता और संस्कार प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि समाज और संस्कृति को जीवित रखने में ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते रहेंगे
पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्ति, परंपरा और आनंद से भर गया। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

