दिल्ली में छत्तीसगढ़ का दबदबा
प्रेमराजन भीमा रौतिया बने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन
रायपुर। SBKF की 13वीं राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी प्रेमराजन भीमा रौतिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 680 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया
प्रतियोगिता में केरल के खिलाड़ी ने कुल 591 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक, जबकि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ने 585 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया
प्रेमराजन भीमा रौतिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, खेल संगठनों एवं प्रदेशवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी यह सफलता छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है और प्रदेश में पावरलिफ्टिंग खेल को नई पहचान दिलाने वाली उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है
उल्लेखनीय है कि प्रेमराजन भीमा रौतिया पिथौरा नगर पंचायत से लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए हैं। जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए विशेष गौरव का विषय है
