भाजपा सरकार जनता को डराने का काम कर रही है मोक्ष कुमार प्रधान

 भाजपा सरकार जनता को डराने का काम कर रही है मोक्ष कुमार प्रधान

भाजपा सरकार अब लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने पर उतारू हो चुकी है। कुछ दिन पहले सरगुजा एवं जशपुर जिले में जनता के मुद्दे की आवाज बनी  एक बहन, जो यूट्यूबर हैं, उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया गया। बिना किसी निष्पक्ष जांच के मंत्री और विधायक द्वारा कानून का दुरुपयोग कर सत्ता के बल पर दबाव बनाया गया, जो अत्यंत निंदनीय है।मोक्ष कुमार प्रधान, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि यह घटना साफ दर्शाती है कि भाजपा सरकार आलोचना से डरती है और सच बोलने वालों को डराने के लिए सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है। किसी भी वीडियो से सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच आवश्यक होती है, न कि पहले ही सजा देने की मानसिकता।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दे सरकार से समाधान मांग रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार जनता के मुद्दों को हल करने के बजाय डर और दमन की राजनीति कर रही है।मोक्ष कुमार प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और हम सभी जनप्रतिनिधि लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। भाजपा सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि डराने से सच की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता

Post a Comment

Previous Post Next Post