छत्तीसगढ़ में बढ़ता अपराध, नशे की चपेट में युवक जनता में बढ़ी चिंता - मोक्ष कुमार प्रधान
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से अपराधों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक चोरी, छेड़छाड़, लूट और नशे से जुड़े मामलों में तेजी आई है। स्थिति यह है कि कई क्षेत्रों में हर गली-मोहल्ले में नशे का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है, जिससे युवा वर्ग तेजी से नशे की लत में फंसता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की उपलब्धता बढ़ने से चोरी और लूट जैसे अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं
इसी बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कांग्रेस के सक्रिय नेता जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में नशे के कारण जनता लताफत हो रही है। चोरी-डकैती की घटनाएँ बढ़ रही हैं और सरकार की आपातकालीन सेवा 112 भी समय पर कहीं पहुँचती दिखाई नहीं दे रही है
उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिससे आम जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। 112 सेवा, जो जनता की त्वरित सहायता के लिए चलाई जाती है, कई बार घंटों देर से पहुँचती है, जिसकी वजह से अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं
मोक्ष कुमार प्रधान ने राज्य सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए, गली-मोहल्लों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा 112 सेवा को मजबूत कर समय पर प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए
जनता के सहयोग और पुलिस प्रशासन की सक्रियता से ही अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है
