मुख्य योग शिक्षक के लिए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
महासमुन्द - पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 5 12 2025 से 10 12 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 150 प्रतिभागी एवं पुरे देश के 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महासमुंद जिले के 5 योग शिक्षक मनकूराम रौतिया, केशव देवांगन, राजेंद्र वर्मा, संदीप पटले, बसंत साहू ने इस शिविर में भाग लेकर सफलतापूर्वक मुख्य योग शिक्षक का परीक्षा पास कर महासमुंद जिले को गौरवान्वित किया। महासमुंद जिले के सक्रिय कार्यकर्ता मनकूराम रौतिया ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का आजीवन सदस्य बनकर महासमुंद जिले का मान बढ़ाया, स्वामी रामदेव के अनुसार छत्तीसगढ़ योग में निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा जिस प्रकार से महासमुंद जिले में योग व महासमुंद जिले के योगी राज्य सहकारी तिलक साहू द्वारा संगठन को मजबूत किया जा रहा है, जिससे महासमुंद निरंतर योग में आगे बढ़ रहा है स्वामी जी ने सभी को शुभकामनाएं व भविष्य में महासमुंद जिले में एक बड़ा योग शिविर करने का आश्वासन दिया है
अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु बाबा रामदेव ने शिविर के केंद्रीय सत्र में संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य का स्वस्थ समृद्धि शक्तिशाली और स्वच्छ भारत योग से ही संभव है, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि विश्व को नशा, अपराध और युद्ध से बचाना है तो योग की शरण में आना ही होगा उन्होंने पतंजलि द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य प्राकृतिक चिकित्सा शुद्ध खाद्यान्न आयुर्वेदिक अनुसंधान एवं प्रमाणिक औषधि निर्माण के क्षेत्र में किये जा रहे चारों दिशाओं के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। योग गुरु ने युवाओं को यह भी बताया कि आज कोई भी व्यक्ति आर्थिक रूप से सशक्त बनना चाहे तो पतंजलि के आरोग्य केंद्र चिकित्सालय मेगा स्टोर जैसे माध्यमों से बेहतर आय और सम्मानजनक कैरियर बन सकता है शिविर के अंतिम सत्र के पश्चात केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आने वाले दिनों में महासमुंद सहित पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विशाल योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा संगठन को और अधिक सशक्त कर राज्य को योग की दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे
