कलेक्टर लगातार कर रहे धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण
रिशेकला धान उपार्जन केंद्र में किसानों से हुए रूबरू
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित और समयबद्ध होनी चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने उपार्जन केंद्र में रखे धान के स्टॉक, तौल-कांटा, बारदानों की उपलब्धता, टैगिंग व्यवस्था और परिवहन प्रक्रिया की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित किसानों के धान की तौलाई कराते हुए समिति प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि धान तौलाई 40 किलो 700 ग्राम निर्धारित मानक के अनुसार ही हो। निर्धारित मात्रा से अधिक तौल पाए जाने पर संबंधित समिति प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रभारी एवं कर्मचारियों को उपार्जन कार्य को और अधिक सुचारू बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए
Tags
महासमुंद

