अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03तस्कर गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03तस्कर गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही

End to End कार्यवाही करते हुये महासमुंद पुलिस द्वारा  सोर्स प्वाइंट से लेकर डेस्टिनेशन प्वाइंट के पूरे सप्लाई चैन को  किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 930 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 2लाख 46हजार 500 रुपए

गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 85,000 रूपये एवं 04 नग टच स्कीन मोबाईल कीमती 25,000 रूपये, नगदी रकम 320 रूपये कुल जुमला 3,56,820 रूपये (तीन लाख छप्पन हजार आठ सौ बीस रूपये) किया जप्त

विगत एक माह में कुल 864 किलो 930 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4 करोड़ 32 लाख छयालीस हजार पांच सौ रूपयें किया जा चुका है जब्त

Anti Narcotics Task Force एवं थाना तुमगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा End to End एवं फाइनेशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट ,डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी एवं  विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है ,जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए थाना तुमगांव में आरोपियों से 04 किलो 930 ग्राम गांजा कीमती 2,46,500 रूपये एवं  परिवहन हेतु प्रयुक्त  वाहन  स्कूटी कीमती 85,000 रुपये तथा 04 नग ट्च स्कीन मोबाईल फोन 25,000 रुपये, नगदी रकम 320 रुपए कुल जुमला कीमती 03 लाख 36 हजार रूपये 820 रुपए को जप्त किया गया है। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिर० किया जाकर थाना तुमगांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है

गिरफतार आरोपियो का नाम

01 योगेंद्र यादव पिता स्व0 दिलीप यादव उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 07 लखौली थाना आरंग जिला रायपुर छ0ग0

02 सागर धीवर पिता रमेश धीवर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 07 लखौली थाना आरंग जिला रायपुर छ0ग0

03. ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोलू पिता स्व0 बंशीलाल रात्रे उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं0 07 लखौली थाना आरंग जिला रायपुर

04. एक विधि से संघर्षरत बालक  

जप्त सम्पत्ती

01. चार किलो 930 ग्राम गांजा कीमती 2,46,500 रूपये 

02 .परिवहन हेतु प्रयुक्त  वाहन  स्कूटी कीमती 85,000 रुपये 

03. एक नग ट्च स्कीन मोबाईल फोन 5,000 रुपये, 

04. नगदी रकम 320 रुपए 

कुल जुमला कीमती 03 लाख 36 हजार रूपये 820 रुपए

Post a Comment

Previous Post Next Post