शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुन्द (लोहराकोट) में प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण

 शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुन्द लोहराकोट में प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण

शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुन्द (लोहराकोट) में दिनाँक 13 01.2026 को प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट् का आगमन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अतिथि व्याख्याता, हास्टल वार्डन फलेश दीवान एवं सहायक ग्रेड 3 रामधीन सेन्दरिया उपस्थित रहे, तत्पश्चात् माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्राचार्य महोदया ने औपचारिक रुप से पदभार ग्रहण किया

पदभार ग्रहण के पश्चात् अपनी प्रथम सम्बोधन में प्राचार्य महोदया ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अनुशासन, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों के संवर्धन तथा शैक्षणिक वातावरण को और अधिक सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरुप शिक्षण पद्धतियों में सुधार कर महाविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता के शिखर तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा

इस अवसर पर उपस्थित अतिथि व्याख्याताओं एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य महोदया का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं शोध गतिविधियों के क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ प्राप्त करेगा। अंत में प्राचार्य महोदया ने अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया और साथ ही महाविद्यालय को सुचारु रुप से कियान्वित करने के लिए सभी को अपने-अपने दायित्वो से अवगत कराया

Post a Comment

Previous Post Next Post