जिला पुलिस महासमुंद द्वारा अवैध शराब निर्माण,परिवहन एवं बिक्री के विरूद्ध चलाया गया अभियान
अभियान के तहत कुल 1255 लीटर 925 एलएल कुल कीमती 2,81,250 रूपये ( दो लाख एक्यासी हजार दो सौ पचास रूपयें ) की शराब किया गया जब्त
भारी मात्रा में महुआ लहान किया गया नष्ट एवं शराब बनाने के बर्तन किए गए जब्त
दिनांक 20.12.25 से 08.01.2026 तक चलाए गये अभियान के तहत थानाध्चैकियों द्वारा की गई कार्यवाही
सभी थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थानाध्चैकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही किया गया
थाना महासमुंद में 04 प्रकरण में 05 व्यक्ति से कुल 116.800 लीटर महुआ, प्लेन देशी और अंग्रेजी शराब जप्त किया गया
थाना खल्लारी में 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति से कुल 13.080 लीटर देशी महुआ और देशी शराब जप्त किया गया है
थाना बागबाहरा में 03 प्रकरण 04 व्यक्ति से 38.160 लीटर महुआ शराब जप्त किया है
थाना बसना में 12 प्रकरण 12 व्यक्ति से कुल 287 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना कोमाखान में 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति से कुल 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना पिथौरा में 05 प्रकरण 09 व्यक्ति से कुल 106.7 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना सिंघोडा में 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति से कुल 97 लीटर को जप्त किया गया
थाना पटेवा में 03 प्रकरण 06 व्यक्ति से कुल 105.120 लीटर प्लेन शराब जप्त किया गया
थाना सरायपाली में 11 प्रकरण 11 व्यक्ति से कुल 121.500 लीटर महुआ, देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब जप्त किया गया
थाना सांकरा में 03 प्रकरण 03 व्यक्ति से 139 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
थाना तुमगांव में 05 प्रकरण 05 व्यक्ति से कुल 24.08 लीटर देशी प्लेन अंग्रेजी शराब जप्त किया गया
थाना तेन्दूकोना में 02 प्रकरण 02 व्यक्ति से कुल 6.05 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया
इसी क्रम में थाना पटेवा में दिनांक 07.01.2025 को अवैध शराब पर कार्यवही किया गया है। जिसमें आरोपी 1. नित्या सावड़वा पिता भिखारी उम्र 27 साल ग्राम मेमरा 2. शरद तिवारी पिता विनोद तिवारी ग्राम परसापाली 3. कमलेश कुमार डड़सेना पता राजासेवैया 4. मिनीकेतन नाग पता मेमरा को अवैध देशी शराब ले जाते झुमर तलाश झलप के पास पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 69 लीटर 120 एम.एल. देशीप्लेन शराब किमती 30720 रू.एंव कार कार क्र.CG-06 GV-1688 किमती 1,50,000 रू. को जप्त किया गया है
महासमुन्द जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 55 प्रकरणों में 64 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 1255 लीटर 925 एमएल महुआ, देशी प्लेान एवं अंग्रेजी शराब कीमती 2,81,250 रूपये ( दो लाख एक्यासी हजार दो सौ पचास रूपयें ) जप्त कर महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है
