रग्बी चैंपियनशिप भवनेश्वर में बेहतर प्रदर्शन करने महासमुन्द के 07 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल
महासमुंद जिले के 07 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप भुवनेश्वर के लिए
महासमुंद - राष्ट्रीय सेवेंस रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन भुवनेश्वर उड़ीसा में दिनांक 16 से 21 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया गया हैं। महासमुन्द जिले के 03 बालक एवं 04 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसमें बालक टीम में झलक ध्रुव पिता मनाराम ध्रुव ग्राम खमतराई सिरपुर, भूपेन्द्र साहू पिता शंकर लाल साहू तुमगांव, विनय तारक तुमगांव एवं बालिका टीम में जिया खान पिता अब्दुल माजिद खान, प्रियंका साहू पिता केशव साहू, नंदनी निषाद पिता दिलीप निषाद, निशा ध्रुव पिता जानश्री ध्रुव शामिल है। छत्तीसगढ़ रग्बी संघ द्वारा राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें महासमुन्द जिला ने बालक एवं बालिका दोनों टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर विजेता बनने का गौरव हासिल किए हैं। रग्बी चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए किया गया। जिले में रग्बी खेल का अभ्यास डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग एवं सीनियर खिलाड़ियों के माध्यम से तुमगांव, भोरिंग, बेलसोण्ड़ा एवं पटेवा में नियमित अभ्यास कराया जाता हैं, जिससे खिलाड़ी बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भागीदारी करते आ रहे हैं एवं राज्य स्तर पर पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक के प्रशिक्षण के द्वारा प्रति वर्ष 150 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं एवं 40 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवान्वित करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 07 खिलाड़ियों के चयन होने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार घृतलहरे, हुलसी चंद्राकर, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, हर्ष शर्मा, प्रीति त्रिभवन धीवर, भेखराम साहू, प्राचार्य शास. उ. मा. वि. भोरिंग कमलेश्वरी साहू, व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई, प्राचार्य शास. उ. मा. वि. बेलसोण्ड़ा डी. एन. जांगड़े, व्यायाम शिक्षक इंद्राणी भास्कर, शोभासिंह देव, जगदीश सिंहा, हेतमलता ठाकुर, राजकुमारी पटेल समस्त स्टाॅफ बेलसोंड़ा, पुष्पा साहू, जीवन लाल साहू, यू आर साहू, भुवनेश्वरी शुक्ला, दीप्ति वर्मा, तनु श्री देशपाण्डे, स्मिता दास, रामनारायण साहू, संतोष यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष पोखन लाल ढीढी, ओसराम ढीढी तथा समस्त सदस्य, प्रियंका लवेश ढीढी जनपद पंचायत महासमुंद, सरपंच ग्राम पंचायत भोरिंग लीला लोकेश्वर साहू, उप सरपंच भेख राम साहू, वेद प्रकाश साहू पंच, हितेंद्र ढीढी, कुनाल चंद्राकर, डोलेश होता, कामता प्रसाद साहू, आनंद टंडन, तेथिस चेलक, सतीश साहू, सावित्री साहू, गायत्री तरुण साहू, जगदीश धीवर, जिला रग्बी संघ के खिलाड़ि़यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

