दिनांक 19/01/2026
महासमुंद पुलिस की दो बडी चोरी एवं डकैती को सुलझाने में मिली सफलता
थाना सांकरा ग्राम बल्दीडीह में घटित चोरी का खुलासा
चरौदा थाना छुरा जिला गरियाबंद में मई/2025 में हुये डकैती की घटना का भी पर्दाफास
चोरी और डकैती का सरगना कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल अपने ही रिश्तेदारो को बनाता था निशाना
ग्राम बल्दीडीह थाना सांकरा में अपने सगे चाचा के घर बडी चोरी की घटना को दिया अंजाम
ग्राम चरौदा थाना छुरा जिला गरियाबंद में अपने सगी बहन के घर डकैती कि घटना को दिया अंजाम
सभी आरोपी रैकी कर योजनाबद्ध तरिके से देते थे घटना को अंजाम
अंतर्राज्यीय चोरो को भी घटना को अंजाम देने में किया गया था शामिल
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 05 शामिर चोर पुलिस की गिरफ्त में
93 लाख 33 हजार 104 रूपये कीमत का सोना और चांदी बरामद
471.24 ग्राम वजनी सोने का आभूषण एवं 01 किलो 429.53 ग्राम वजनी चांदी के आभूषण बरामद
घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा Nexon कार क्रमांक CG22W9997, YAMAHA मोटर सायकल CG04MB3957 एवं मारूति Swift कार क्रमांक CG09JP6505 भी जप्त
सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य विश्लेषण, मजबूत मुखबीर सूचना से मिली आरोपियो को पकडने में मिली सफलता
आरोपी पतासाजी एवं माल की बरामदगी हेतु 06 पृथक पृथक की गई थी टीम गठित
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा (IPS) के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमंद महोदय श्री प्रभात कुमार (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा के मार्ग दर्शन में जिले में घटित चोरी की गतिविधियों के रोकथाम हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है कि
थाना सांकरा जिला महासमुंद के अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 331(4), 305(a) BNS दिनांक 06/12/2025 को प्रार्थी योगेश अग्रवाल पिता स्व पन्ना लाल अग्रवाल उम्र 33 साल सा बल्दीडीह थाना सांकरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/12/2025 को सुबह करीबन 07 बजे अपनी कार से शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रायपुर गया हुआ था दिनांक 05/12/2025 को सुबह करीबन 07/30 बजे घर पहुंचने पर देखा कि दोनों बेडरूम का दोनों अलमारी खुला हुआ था सामान बेड पर बिखरा हुआ था, अलमारी चेक करने पर देखे कि उसमे रखा हुआ सोने चांदी के ज्वेलरी सामान नहीं थे नगदी रकम 4-5 लाख रूपए कुल रकम करीबन 11 लाख रूपए सोने चांदी सहित को कोई अज्ञात घोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर अपराध विवेचना में लिया गया
ग्राम बल्दीडीह निवासी प्रार्थी योगेश अग्रवाल पिता पन्ना लाल ने किसी अज्ञात चोर द्वारा इसके निवास बल्दीडीह में दिनांक 04-05/12/2025 के दरम्यानी रात्रि में सोने चांदी कें आभुषण एवं नगदी रकम चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट थाना सांकरा में दर्ज करायी जिस पर थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 331(4), 305(a) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियो की पता तलाश प्रारंभ की गई
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना सांकरा स्टाफ, सायबर सेल एवं अन्य थानो के स्टाफ की अलग अलग टीमे बनाकर घटना के आरोपियो एवं संदेहियो पर निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि ग्राम झलप थाना पटेवा का रहने वाला शुभम साहू पिता नरेन्द्र साहू अपने पास सोने, चांदी के जेवर रखा है एवं बेचने के फिराक में है जिसे तत्काल अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर करीबन 02 माह पहले ग्राम अनसुला निवासी कान्हा अग्रवाल एवं अन्य साथिया के साथ मिलकर ग्राम बल्दीडीह में चोरी करना स्वीकार किया। कान्हा अग्रवाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अपने पूर्व परिचित शुभम साहू निवासी झलप, सिमगा निवासी योगेश साहू, कवर्धा निवासी दीपक चंद्रवंशी, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी टाईगर उर्फ मुकुंद सेठ एवं अन्य के साथ मिलकर दिनांक 04/12/2025 को अपने सगे बडेभाई योगेश अग्रवाल के घर ग्राम बल्दीडीह की रैकी एवं पहचान कराया, घटना दिनांक को योगेश अग्रवाल शादी कार्यक्रम में सह परिवार रायपुर जायेगा घर पर कोई होगा, पूरी जानकारी कान्हा अग्रवाल ने अपने सभी साथियो दी और चोरी करने की योजना बनायी, योजनानुसार शुभम साहू निवासी झलप, सिमगा निवासी योगेश साहू, कवर्धा निवासी दीपक चंद्रवंशी, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी टाईगर उर्फ मुकुंद सेठ एवं एक अन्य साथी प्रफुल्ल चंद्रवंशी ने मिलकर अलग अलग मो0सा0 में जाकर रात्रि 09 से 10 बजे के बीच प्रार्थी के मकान में पीछे के रास्ते से कूदकर प्रवेश किया और घर से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम चुराकर फरार हो गये। चोरी करने के बाद सभी आरोपी सिमगा पहुंचकर चोरी के सामान का आपस में बटवारा कर लिये
पुलिस की विवेचना एंव पूछताछ के दौरान घटना का मास्टर माईंड कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल निवासी अनसुला थाना सांकरा ने पूर्व में भी ग्राम चरौदा थाना छुरा निवासी सूर्यकांत अग्रवाल के घर जो कि आरोपी कान्हा की सगी बडी बहन का ससुराल है में भी माह मई/2025 में शुभम साहू निवासी झलप, सिमगा निवासी योगेश साहू, कवर्धा निवासी दीपक चंद्रवंशी, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी टाईगर उर्फ मुकुंद सेठ एवं दो अन्य साथियो के साथ मिलकर लाखो की चोरी करना भी स्वीकार किया और बताया कि उसके हिस्से में मिला सोना व चांदी को खपाने के लिए पिथौरा निवासी रौनक उर्फ भूपेन्द सलूजा को दिया था, जिसके बदले रौनक सलूजा के द्वारा सोने व चांदी के गहने को खपा कर 10,94,000 रूपए दिया था एवं कुछ गहने को रौनक अपने पास में रखा है। विवेचना दौरान रौनक सलूजा उर्फ भूपेन्द्र सलूजा को अभिरक्षा में लेकर के पूछताछ करने पर बताया कि उसको कान्हा अग्रवाल के द्वारा दिए गए सोने एवं चांदी के गहने को पिथौरा में अलग अलग जगह में खपा कर कान्हा अग्रवाल को पैसा देना स्वीकार किया। इस तरह आरोपीगण 01 शुभम साहू के कब्जे से सोना 175.78 ग्राम, चांदी 242.51 ग्राम , 02 कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल के कब्जे से सोना 9.24 ग्राम, चांदी 253.39 ग्राम, 03 रौनक उर्फ भूपेन्द्र सलूजा के कब्जे से सोना 125.13 ग्राम, चांदी 200 ग्राम, 04 योगेश साहू के कब्जे से सोना 9.18 ग्राम, चांदी 78.36 ग्राम, घटना में प्रयुक्त टाटा Nexon कार क्रमांक CG22W9997, YAMAHA मोटर सायकल CG04MB3957 एवं दीपक चंद्रवंशी के कब्जे से सोना 151.91 ग्राम, चांदी 655.27 ग्राम, घटना में प्रयुक्त मारूति Swift कार क्रमांक CG09JP6505 को जप्त किया गया एवं सभी आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है
आरोपियो द्वारा चोरी किये आभूषणो को अलग अलग ज्वेलरी दुकानो में खपाने की सूचना पर पिथौरा के ज्वेलर्स योगेश सोनी उर्फ लंबू, आदर्श अवस्थी उर्फ चच्चू महाराज , संदीप सिन्हा एवं आशीष अग्रवाल के विरूद्ध भी विधिवत कार्यवाही जारी है
गिरफ्तार आरोपियो का नाम
01 शुभम साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 21 साल निवासी श्यामनगर झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद छ0ग0
02 हेमंत अग्रवाल उर्फ कान्हा अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी अनसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0
03 रौनक उर्फ भूपेन्द्र सिंह सलुजा पिता सुरेन्द्र सिंह सलुजा उम्र 25 साल साकिन बाकडपारार वार्ड नं 14 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0
04 योगेश कुमार साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 35 साल निवासी ब्राम्हण पारा सिमगा जिला बलौदाबाजार छ0ग0
05 दीपक चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी उम्र 24 साल निवासी विद्यानगर वार्ड नंबर 07 कवर्धा जिला कबीरधाम छ0ग0
फरार आरोपी का नाम
01 प्रफुल्ल चंद्रवंशी निवासी कवर्धा
02 टाईगर निवासी गोंदिया महाराष्ट्र
जप्त संपत्ती
01 68 लाख 81 हजार 104 रूपये कीमत के 471.24 ग्राम वजनी सोने का आभूषण
02 04 लाख 03 हजार रूपये के 01 किलो 429.53 ग्राम वजनी चांदी के आभूषण
03 टाटा Nexon कार क्रमांक CG22W9997 कीमत 12,00,000 रूपये
04 मारूति Swift कार क्रमांक CG09JP6505 कीमत 6,00,000 लाख रूपये
05 YAMAHA मोटर सायकल CG04MB3957 कीमत 1,00,000 रूपये
06 अलग अलग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमत 1,50,000 रूपये
जुमला कीमती 93 लाख 33 हजार एक सौ चार रूपये जप्त
आरोपियो का आपराधिक रिकार्ड
01 योगेश कुमार साहू के विरूद्ध थाना धरसीवा जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 235/2019 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
02 दीपक चंद्रवंशी के विरूद्ध थाना कबीरधाम में अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 457, 380, 411, 34 भावि, अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 457, 380, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 352/2024 धारा 147, 279, 294, 323 भावि एवं थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 455/2024 धारा 294, 323, 34 भावि
03 प्रफुल्ल चंद्रवंशी के विरूद्ध् थाना कबीरधाम में अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 457, 380, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 457, 380, 414, 34 भादवि
04 मुकुंद उर्फ टाईगर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 246/2022 धारा 379, 34 भादवि दर्ज है
संपूर्ण कार्यवाही जिला महासमुंद पुलिस द्वारा किया गया है

