पीएम श्री सजेस एवं आर के स्कूल पिथौरा के 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को आदिवासी संग्रहालय, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय एवं मुक्तांगन का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

पीएम श्री सजेस एवं आर के स्कूल पिथौरा के 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को आदिवासी संग्रहालय, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय एवं मुक्तांगन का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण 

भ्रमण तिथि : 18/01/2026

भ्रमण का उद्देश्य  विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक ज्ञान प्रदान करना

भ्रमण स्थल  आदिवासी संग्रहालय, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय एवं मुक्तांगन

PM SHRI SAGES RK पिथौरा द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु एक शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।

दिनांक 18/01/2026 को प्रातः 8:00 बजे सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यालय परिसर से बस द्वारा प्रस्थान किए। सर्वप्रथम आदिवासी संग्रहालय का भ्रमण किया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने आदिवासी संस्कृति, जीवनशैली, वेशभूषा, कला एवं परंपराओं की जानकारी प्राप्त की

इसके पश्चात सभी शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय पहुँचे। यहाँ विद्यार्थियों को महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन, बलिदान एवं योगदान के बारे में जानकारी दी गई। दोपहर में सभी ने सामूहिक रूप से मध्याह्न भोजन किया। भोजन के उपरांत सभी मुक्तांगन पहुँचे, जहाँ विद्यार्थियों ने प्राकृतिक वातावरण में आनंदपूर्वक समय व्यतीत किया

सभी स्थलों का भ्रमण पूर्ण करने के पश्चात सायं लगभग 7:30 बजे सभी विद्यालय वापस पहुँचे। विद्यालय पहुँचने पर सभी ने चाय ग्रहण की एवं तत्पश्चात अपने-अपने गंतव्य के लिए सुरक्षित प्रस्थान किया। यह शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत सफल एवं ज्ञानवर्धक रहा    

विद्यालय का नाम : PM SHRI SAGES RK PITHORA 

कक्षा : 6 से 8

प्रभारी शिक्षक : सुमन साहू , नोतन कुमार साहू ,चंद्रहास साहू ,राजकुमारी बंजारे ,पूजा पटेल योगेश सोनवानी, लखपति पटेल,  

Post a Comment

Previous Post Next Post