किरण ऑटो केयर झगरेनडीही ने पूरे किए 13 वर्ष, एक ही दिन में 100 वाहनों की बिक्री का लक्ष्य

 किरण ऑटो केयर झगरेनडीही ने पूरे किए 13 वर्ष, एक ही दिन में 100 वाहनों की बिक्री का लक्ष्य

बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झगरेनडीही स्थित किरण ऑटो केयर ने अपने 13 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य आयोजन कर इतिहास रच दिया। 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर और उपहारों की बौछार की गई, जिसके चलते एक ही दिन में 100 वाहनों की बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया गया

आज दोपहर 1:00 बजे शोरूम परिसर में केक काटकर वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शोरूम में हजारों की संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा, जिनमें 80 से 85 किलोमीटर दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्राहक भी शामिल थे। पूरे परिसर में उत्साह, उमंग और उल्लास का वातावरण देखने को मिला

ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर

13वीं वर्षगांठ के अवसर पर किरण ऑटो केयर द्वारा ग्राहकों को कई विशेष सुविधाएं दी गईं

हीरो की सभी स्कूटी पर फुल टंकी पेट्रोल निःशुल्क

सभी वाहनों के साथ एक हेलमेट मुफ्त

प्रत्येक वाहन पर शानदार उपहार स्वरूप चांदी की मूर्ति

मात्र ₹10,000 से डाउन पेमेंट की सुविधा

90 पैसे की ब्याज दर पर आसान फाइनेंस सुविधा

इन आकर्षक ऑफर्स का असर यह रहा कि दोपहर तक 71 वाहनों की बिक्री हो चुकी थी, वहीं शेष 29 वाहनों की बिक्री देर शाम तक होने की संभावना जताई गई

संचालक ने जताया आभार

इस अवसर पर किरण ऑटो केयर के संचालक श्री मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा

हम शुरू से ही ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि देने का प्रयास करते आ रहे हैं। यही कारण है कि लगातार 13 वर्षों से हमारा शोरूम विश्वास और विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्राहकों, कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों ने किरण ऑटो केयर को 13वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएँ दीं

Post a Comment

Previous Post Next Post