सरायपाली में लूट की वारदात पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही चाकू दिखाकर लूटी गई रकम को पुलिस ने किया बरामद

सरायपाली में लूट की वारदात पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही चाकू दिखाकर लूटी गई रकम को पुलिस ने किया बरामद

मुख्य आरोपी बिट्टू खान गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही

प्रार्थी राकेश नायक पिता जन्मजय नायक उम्र 35 वर्ष साकिन गाधोपाली थाना सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनाॅक 31.12.2025 को रात्रि लगभग रात 09:00 बजे सरायपाली से काम पश्चात् मो0सा0 से अपने दोस्त लक्ष्मीचंद के साथ घर जा रहा था। दर्राभाठा बिजली आफिस 132 केव्ही के पास पहुचा था कि आरोपी बिट्टू खान एवं उसके प्रार्थी को रोककर चाकु दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया व गंदी गंदी गाली गलौच किया। आरोपी बिट्टू खान प्रार्थी के पेंट जेब में रखे 1900/रू0 को छिन लिया और पुलिस को बताने पर जान से मार दूंगा कहकर वहां से भागये। प्रार्थी की सूचना पर थाना सरायपाली में आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 01/26 धारा 296, 351(2),126(2), 309(4), 3(5) बीएनएस का अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया

थाना सरायपाली टीम घटना की गंभीरत को देखते हुये तत्काल घटनास्थल पहुकर आरोपी तलाश किया जो वहाॅ से फरार हो गया था। टीम लगाकर आरोपी की पता तलाश कर दबिश देकर लूट के मामले के आरोपी 01. बिट्टू खान पिता मोह0 आमिन खान उम्र 23 वर्ष साकिन ताज नगर झिलमिला  को 02.01.2025 को गिरफ्तार किया गया।  जिसके कब्जे से लूट किये गये रकम 1900/रू0 जो जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिर0 कर ज्यूडिश्लि रिमाण्ड पर भेजा गया है।  उक्त घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई    

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post