सीईओ श्री हेमंत नंदनवार ने जन चौपाल में सुनी लोगों की मांग एवं समस्याएं
जन चौपाल में ग्राम धनापाली बसना निवासी मुरलीधर एवं ग्राम मामाभाँचा बागबाहरा निवासी यादराम साहू द्वारा बैटरी ट्राइसाइकिल हेतु आवेदन किया गया। इसी तरह ग्राम पासिद निवासी सरोज ध्रुव ने प्राथमिकता राशन कार्ड को अंत्योदय राशन कार्ड में बदलने हेतु, ग्राम कोसरंगी निवासी डोमन लाल साहू ने किसान सम्मान निधि दिलाने हेतु, ग्राम सोहागपुर निवासी सुकलाल दीवान द्वारा शासकीय भूमि का पट्टा दिलाने हेतु, ग्राम बिरकोनी निवासी रामशरण साहू द्वारा श्रम कार्ड में संशोधन हेतु, ग्राम नंदगांव निवासी अंजना यादव ने राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना का लाभ दिलाने हेतु एवं महासमुंद कुम्हारपारा निवासी जानकी ठाकुर ने एपीएल राशन कार्ड को बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Tags
महासमुंद
