आगजनी से प्रभावित हाईवे की मरम्मत जल्द: सेफ्टी एक्सपर्ट और मैनेजर ने जांची सड़क की स्थिति, मरम्मत कार्य को दी हरी झंडी

 आगजनी से प्रभावित हाईवे की मरम्मत जल्द: सेफ्टी एक्सपर्ट और मैनेजर ने जांची सड़क की स्थिति, मरम्मत कार्य को दी हरी झंडी



राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर छूईपाली के पास गैस सिलेंडरों से भरे पिकअप वाहन में हुई आगजनी की घटना के बाद NHAI तथा  BSCPL Aurang Tollway Private Limited   सेफ्टी टीम और पेट्रोलिंग टीम  ने तत्परता से कार्रवाई की है।  टीम ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटना स्थल का विस्तृत मुआयना किया और आग के कारण सड़क को हुए नुकसान का आकलन किया।हाईवे टीम ने मौका मुआयना करने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन को सड़क की स्थिति से अवगत कराया है।   NH-53 पर सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी BSCPL Aurang Tollway Private Limited की टीम  से सेफ्टी एक्सपर्ट उमाशंकर और मैनेजर पवन प्रशांत सिंह ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि आगजनी से सड़क के जो हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि तकनीकी टीम द्वारा प्रभावित हिस्से को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त कर सड़क को पहले की तरह बेहतर और सुरक्षित बना दिया जाएगा

हादसे के समय जब स्थिति अत्यंत गंभीर थी, तब हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए  धमाकों की तीव्रता को देखते हुए टीम ने दोनों ओर के यातायात को सुरक्षित दूरी पर रोककर ट्रैफिक मैनेज किया, जिससे कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में आने से  बचे 

आग बुझने के तुरंत बाद, हाईवे टीम ने सड़क पर बिखरे हुए सिलेंडरों के अवशेष और मलबे की पूरी तरह सफाई करवाई ताकि बाधित मार्ग को जल्द से जल्द खोला जा सके

इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हाईवे टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ संपूर्ण सहयोग किया और हर कदम पर उनके साथ मिलकर काम किया

हाईवे टीम और पुलिस की इस संयुक्त और त्वरित कार्रवाई के परिणाम स्वरूप ही समय रहते यातायात व्यवस्था पूरी तरह बहाल की जा सकी

Post a Comment

Previous Post Next Post