जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर क्षेत्रवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

 जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर क्षेत्रवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सूर्य के उत्तरायण होने के साथ नए युग, नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है।मोक्ष कुमार प्रधान ने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व किसानों, मेहनतकश वर्ग और ग्रामीण संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जो प्रकृति और परिश्रम के सम्मान का संदेश देता है। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

उन्होंने जनता से अपील की कि इस पावन अवसर पर सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द और जनकल्याण के संकल्प को और मजबूत करें तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक खुशियां पहुंचाने का प्रयास करें

Post a Comment

Previous Post Next Post