सीईओ श्री हेमंत नंदनवार ने जन चौपाल में सुनी लोगों की मांग एवं समस्याएं
महासमुंद 20 जनवरी 2026/ जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। आज जन चौपाल में आज कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में महासमुंद निवासी जागृति साहू ने उज्जवला गैस कनेक्शन दिलाने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम मुड़ागाँव निवासी लाखेश्वर साहू ने अपनी बीमारी हेतु स्वास्थ्य सहायता के अंतर्गत सहायता राशि दिलाने हेतु आवेदन, ग्राम कोलपदर निवासी पंचराम ने आरबीसी 6-4 के तहत क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के लिए, ग्राम गढ़फ़ुलझर बसना निवासी रेशम विशाल ने वेतन भुगतान एवं पीएफ राशि दिलाने के लिए, ग्राम सिनोधा निवासी छबीलाल ने भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ दिलाने हेतु, ग्राम अरंड निवासी दिलीप कुमार चंद्राकर ने कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम चरोदा निवासी दीपक साहू ने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल दिलाने एवं ग्राम तोषगांव निवासी पुष्पा बाई ने आधार कार्ड बनवाने की समस्या के निराकरण हेतु आवेदन किए।
जन चौपाल में महासमुंद निवासी जागृति साहू ने उज्जवला गैस कनेक्शन दिलाने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम मुड़ागाँव निवासी लाखेश्वर साहू ने अपनी बीमारी हेतु स्वास्थ्य सहायता के अंतर्गत सहायता राशि दिलाने हेतु आवेदन, ग्राम कोलपदर निवासी पंचराम ने आरबीसी 6-4 के तहत क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के लिए, ग्राम गढ़फ़ुलझर बसना निवासी रेशम विशाल ने वेतन भुगतान एवं पीएफ राशि दिलाने के लिए, ग्राम सिनोधा निवासी छबीलाल ने भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ दिलाने हेतु, ग्राम अरंड निवासी दिलीप कुमार चंद्राकर ने कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम चरोदा निवासी दीपक साहू ने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल दिलाने एवं ग्राम तोषगांव निवासी पुष्पा बाई ने आधार कार्ड बनवाने की समस्या के निराकरण हेतु आवेदन किए।
Tags
महासमुंद
