शोक सभा में शामिल हुए मोक्ष कुमार प्रधान जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ग्राम सरायपाली निवासी स्व. श्री शत्रुघन विशाल के दशकर्म कार्यक्रम एवं ग्राम अंतरझोला निवासी स्व. श्रीमती सुनीता बारीक के एकादश कर्म कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोकित परिवारजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति ईश्वर से प्रदान करने की प्रार्थना की।मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि जीवन में ऐसी क्षति अपूरणीय होती है, लेकिन समाज और परिजनों का साथ ही इस दुःख को सहने की ताकत देता है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिवारों को धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना की। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
