दिव्यांगता से आत्मनिर्भरता की ओर कु. तेजस्वी साहू
महासमुंद, 12 जनवरी 2026 / महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम मचेवा की 24 वर्षीय कु.तेजस्वी साहू 90 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग हैं। वर्ष 2020 में एक गंभीर दुर्घटना के कारण उनकी स्पाइनल कॉर्ड में चोट आई, जिससे उनके शरीर का निचला भाग लगभग पूर्णतः पैरालिसिस हो गया तथा दाहिना हाथ भी पूरी तरह से कार्य करने में असमर्थ हो गया। लंबे उपचार और ऑपरेशन के बाद वे बैठने की स्थिति में तो आ सकीं, लेकिन चलने-फिरने, आवागमन और रोजगार के अवसर उनके लिए अत्यंत कठिन हो गए थे। सीमित संसाधनों और शारीरिक अक्षमता के कारण उनका आत्मविश्वास भी प्रभावित हो रहा था।
उनकी स्थिति समाज कल्याण विभाग के संज्ञान में आने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत हुई। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह उनके घर जाकर उनकी वास्तविक स्थिति और आवश्यकताओं को समझा तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिसके फलस्वरूप कु. तेजस्वी साहू को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई, जिससे वे अब अपने दैनिक कार्यों का निष्पादन स्वयं कर पा रही हैं और उनकी आत्मनिर्भरता में वृद्धि हुई है
इसके अलावा कु. तेजस्वी साहू को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय, महासमुंद में अंशकालीन शिक्षक के रूप में सेवा का अवसर भी प्रदान किया गया। इस पहल से उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिला। आज कु. तेजस्वी साहू आत्मविश्वास के साथ अपना जीवन जी रही हैं और अन्य दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिनके प्रयासों से उन्हें आवागमन का साधन, आर्थिक सहयोग और रोजगार प्राप्त हुआ तथा उनके जीवन को नई दिशा मिली
उनकी स्थिति समाज कल्याण विभाग के संज्ञान में आने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत हुई। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह उनके घर जाकर उनकी वास्तविक स्थिति और आवश्यकताओं को समझा तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिसके फलस्वरूप कु. तेजस्वी साहू को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई, जिससे वे अब अपने दैनिक कार्यों का निष्पादन स्वयं कर पा रही हैं और उनकी आत्मनिर्भरता में वृद्धि हुई है
इसके अलावा कु. तेजस्वी साहू को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय, महासमुंद में अंशकालीन शिक्षक के रूप में सेवा का अवसर भी प्रदान किया गया। इस पहल से उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिला। आज कु. तेजस्वी साहू आत्मविश्वास के साथ अपना जीवन जी रही हैं और अन्य दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिनके प्रयासों से उन्हें आवागमन का साधन, आर्थिक सहयोग और रोजगार प्राप्त हुआ तथा उनके जीवन को नई दिशा मिली
Tags
महासमुंद
