महासुन्द पुलिस के द्वारा अवैध नशीली दवाई कप सिरप (Cough Syrup) के विरूध्द कार्यवाही
नशीली cough syrup की तस्करी करने वाले 03 आरोपी महासमुंद पुलिस के गिरफ्त में
End to End इन्वेस्टिगेशन के तहत नशीली दवाई कप सिरप (Cough Syrup) के बिक्री कर्ता उड़ीसा निवासी राकेश तांडी को पकड़ने में मिली सफलता
आरोपीयो के कब्जे से 146 नग नशीली cough syrup कीमती 28,908 रू, स्कूटी क्रमॉक CG 10 BS 8623 कीमती 40000 रूपये , दो मोबाईल कीमती 15000 रूपये कुल कीमती 83908 रूपये को जप्त किया गया है
Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना सिंघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन, Cough Syrup का अवैध व्यापार के विरूध्द कार्यवाही तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था
दिनांक 17-01-26 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अधिक मात्रा में नशीली कप सीरप को बिक्री करने हेतु रखा है उक्त सूचना पर टीम के द्वारा मौका जाकर घेराबंदी किया गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम .1 देवाशीष देवांगन पिता सुरेश देवांगन उम्र 25 साल साकिन रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0, 2. लव सोनी पिता रामकुमार सोनी उम्र 23 साल साकिन रानीगांव गुडीचौंक थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0, का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से 146 नग कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप मिला टीम के द्वारा देवाशीष देवांगन एवं लव सोनी से पूछताछ करने पर नशा में प्रयुक्त कफ सिरप बिजेपुर जिला बरगढ उडिसा निवासी राकेश तांडी पिता रामू तांडी उम्र 24 साल साकिन करगीरोड कोटा थाना कोटा बिलासपुर हाल मुकाम घसियापारा बिजेपुर थाना बिजेपुर जिला बरगढ उडिसा के द्वारा देना बताया जिसको टीम के द्वारा पकडा गया संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 21(सी),29(1) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1 देवाशीष देवांगन पिता सुरेश देवांगन उम्र 25 साल साकिन रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
2. लव सोनी पिता रामकुमार सोनी उम्र 23 साल साकिन रानीगांव गुडीचौंक थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
3. राकेश तांडी पिता रामू तांडी उम्र 24 साल साकिन करगीरोड कोटा थाना कोटा बिलासपुर हाल मुकाम घसियापारा बिजेपुर थाना बिजेपुर जिला बरगढ उडिसा
जप्त संपत्ति
1 146 नग नशीली cough syrup कीमती 28,908 रू,
2 परिवहन हेतु प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्रमॉक CG 10 BS 8623 कीमती 40000 रूपये
3, दो मोबाईल कीमती 15000 रूपये
कुल जुमला कीमती 83908 रूपये
