गढबेड़ा मंडल के सोनासिली में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन 21 दिसंबर को
सोनासिल्ली। गड़बेड़ा मंडल के ग्राम सोनासिल्ली में आगामी 21 दिसंबर 2025, रविवार को भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सकल हिन्दू समाज, मंडल गड़बेड़ा के तत्वावधान में दुर्गा चौक सोनासिल्ली में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा
आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सनातन संस्कृति का संरक्षण, सामाजिक समरसता तथा हिंदू समाज को संगठित करना है। कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में सनातनी बंधु-भगिनी शामिल होंगे
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पं. श्री भागीरथी दुबे जी, भागवताचार्य एवं सर्ववेदीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष तेंदुकोना उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती खुशबू चक्रधारी जी, मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका बागबाहरा शामिल होंगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री आदित्य रंजन कानूनगो जी, विभाग महाविद्यालयीन प्रमुख एवं राजिम विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहेंगे
आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाएं और सनातन धर्म की एकता व संस्कृति को मजबूती प्रदान करें।
