किसान परेशान, सरकार जल्द करे समाधान मोक्ष कुमार प्रधान

 किसान परेशान, सरकार जल्द करे समाधान मोक्ष कुमार प्रधान

जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के सक्रिय नेता मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा है कि प्रदेश के किसान आज गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। धान खरीदी की लिमिट, समय-सीमा, टोकन व्यवस्था और केंद्रों पर अव्यवस्था के कारण किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन सरकार इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रही है

मोक्ष कुमार प्रधान ने सरकार से मांग की कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार किसानों को शीघ्र राहत नहीं देती है, तो वे स्वयं किसानों के लिए आगे आएंगे और उनकी समस्याओं को हर संभव स्तर पर हल कराने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसके साथ किसी भी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ी तो किसानों के हक और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post