बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती एवं संत समागम में लिया आशीर्वाद
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सैहाभाठा, गिरौदपुरी एवं ग्राम कोट में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती एवं संत समागम मेला समारोह में क्षेत्र की विधायक कविता प्राण लहरें शामिल हुईं। तीनों ग्रामों में आयोजित इस पावन आयोजन में विधायक का ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दौरान विधायक कविता प्राण लहरें ने जैतखाम की विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने संत गुरु घासीदास जी के विचारों को याद करते हुए कहा कि बाबा ने समाज को सत्य, अहिंसा, समानता और मानवता का मार्ग दिखाया, जिसे आज के समय में अपनाने की अत्यंत आवश्यकता है
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश सामाजिक समरसता, भाईचारे और मानव कल्याण पर आधारित है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से बाबा के बताए मार्ग पर चलकर समाज को एकजुट रखने की अपील की
इस अवसर पर विधायक कविता प्राण लहरें ने क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों एवं जनता की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की मंगलकामना की तथा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने का भरोसा दिलाया
इस गरिमामय आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे
कार्यक्रम के दौरान संत समागम, भजन-कीर्तन एवं सामाजिक एकता का संदेश देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर रहा। उपस्थित रहे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का अमर ध्वज पुरुषोत्तम प्रधान संपत ठाकुर

