साहू समाज कौड़िया 1के शपथग्रहण समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

साहू समाज कौड़िया 1के शपथग्रहण समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

 




दिनांक 4 जनवरी 2026 को साहू सदन टिकरापारा (लाखागढ़) पिथौरा में साहू समाज कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संपत अग्रवाल विधायक बसना का आगमन हुआ। विधायक जी का अभिनंदन संकीर्तन मंडली एवं मां कर्मा महिला समूह और कौड़िया की समस्त मातृ शक्तियों के द्वारा तिलक वंदन कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम विधायक महोदय ने मां कर्मा की पूजा अर्चना की।अतिथियों के आसन ग्रहण करने के बाद छात्रों के द्वारा स्वागत नृत्यगान प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संपत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में साहू समाज के समृद्ध इतिहास और परंपरा की तारीफ करते हुए कहा कि संगठित होकर चलने वाला समाज और सर्व समाज को लेकर चलने वाला समाज सतत प्रगति करता है। उन्होंने कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक एक के अध्यक्ष श्याम कुमार साहू के मांगपत्र का अवलोकन कर विश्वास दिलाया कि सामाजिक गतिविधियों एवं सामुदायिक सहभागिता के लिए शासन स्तर पर आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए मैं  सदैव संकल्पित हूँ। उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र को चुनकर मैंने भगवान जगन्नाथ और कर्मा मैया का आशीर्वाद पाया है, उस आशीर्वाद को  *तेरा तुझको अर्पण क्या लागे है मेरा* की विचारधारा से सदैव प्रेरित रहूंगा। बच्चों की प्रतिभा प्रोत्साहन से समाज के शैक्षिक व्यापारिक बौद्धिक विकास के आयाम स्थापित करने के लिए कौड़िया एक के समस्त सामाजिक बंधुओं को शुभकामनाएँ दिये और अपने करकमलों से प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किये। साथ ही  डॉ जीतेश्वरी साहू को डाक्टरेट की उपाधि के लिए एवं हेमलता साहू को मुख्य मंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार ज्ञानदीप के लिए सम्मानित किये। प्रमुख अतिथि की आसंदी से नोहरदास साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज सर्व समाज की जयकारा के साथ वसुधैव कुटुंबकम की भावना को पल्लवित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष मनोहर साहू ने बच्चों के शैक्षिक प्रगति के लिए परिसर में शिक्षक साथियों द्वारा कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए पहल की। उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। प्रमुख अतिथि के रूप में कौड़िया एक के संरक्षक गंगाप्रसाद साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंत साहू अध्यक्ष कौड़िया क्रमांक 3, श्री राम साहू भुरकोनी परिक्षेत्र, विशेष अतिथि के रूप में समाज रत्न मंगतू राम साहू, विनोद शंकर साहू संरक्षक, डिगमलाल साहू संरक्षक दुलीकेशन साहू खेमराज साहू सिंघी,भुवन साहू हेमंत साहू तेंदुकोना,भाजपा नेता,अतिथि दीर्घा को सुशोभित कर रहे थे। कुमारी छाया साहू (पिता ऊत्तम साहू) के द्वारा बनाये गए डॉ संपत अग्रवाल का छायाचित्र उन्होंने स्वयं भेंट किये

कार्यक्रम के संयोजन में उपाध्यक्ष प्रीतम साहू नेहरू साहू ,सरला साहू, गायत्री साहू, संगठन सचिव विजय शंकर साहू, गायत्री साहू, श्रीमती नीरा साहू,सचिव मूलचंद साहू, कोषाध्यक्ष रेखराजसिंह साहू, सहसचिव तिजऊराम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक डोलामणी साहू, सहसंयोजक झनेश साहू, सियाराम साहू, चंद्रहास साहू, डेकेश्वर प्रसाद साहू, ऊत्तम साहू, नगर अध्यक्ष दिनेश साहू, श्रीमती प्रतिभा साहू, श्रीमती कंचन साहू, संयुक्त सचिव कुमारी बाई साहू,महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती नंदिनी साहू,डॉ जितेश्वरी साहू,श्रीमती हेमलता साहू,श्रीमती टेमिन साहू,श्रीमती कौशल साहू, उर्मिला साहू, जानकी साहू, ज्योति साहू प्रिया साहू, मिनी साहू,रोहित साहू, काशीराम साहू,सुनीता साहू गंगादास साहू आदि सामाजिक जनों ने सहयोग किया। अन्य समाज से आये अतिथियों में प्रमुख रूप से आशीष शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष पिथौरा,नरेश सिंघल पूर्व मंडल अध्यक्ष,अनूप अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि, रविंदर आजमानी विधायक प्रतिनिधि,संजय श्रीवास्तव, पत्रकार संतोष गुप्ता, मुन्नू पांडे,विधायक कार्यालय प्रभारी सतीश ध्रुव, राजेश चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डोलामणी साहू, एवं आभार प्रदर्शन मूलचंद साहू ने किया

इस अवसर पर कौड़िया परिक्षेत्र  क्र 1 से समस्त ग्रामीण अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण,नगर से अलगराम साहू, लेखराम साहू, भूषण साहू, लालचंद साहू, मन्नूलाल साहू, अशोक साहू, भागवत प्रसाद साहू,तिरिथ राम साहू,रेखराज साहू, सीताराम साहू, कौशलकिशोर साहू, राजेश साहू, परसराम साहू, सरोज साहू, तीरथ साहू, उत्तरा साहू,महावीर साहू,युगेश्वर साहू, हंसराम साहू, संतराम साहू, चंद्रशेखर साहू, माधव साहू, कामता साहू, सहित भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post