एसआईआर 2026 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों का आयोजन 5 जनवरी से 25 जनवरी तक

 एसआईआर 2026 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों का आयोजन 5 जनवरी से 25 जनवरी तक



स्वीप अंतर्गत शपथ कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नववधु सम्मान, रैली, भाषण एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन

महासमुंद 05 जनवरी 2026/ एसआईआर 2026 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिला स्वीप समिति श्री हेमंत नंदनवार ने निर्धारित स्वीप गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, एनएसएस, एनसीसी प्रभारी, समस्त प्राचार्य महाविद्यालय, विद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं सभी सचिव व रोजगार सहायक को निर्देशित किया है।
निर्धारित स्वीप गतिविधियों का आयोजन 5 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। जिसमें 6 जनवरी एवं 07 जनवरी 2026 को पंचायत स्तर पर नव मतदाता बनाने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 18 वर्ष के नवमतदाताओं को प्रेरित करने के लिए हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर पश्चात शत प्रतिशत मतदाता बनाने हेतु शपथ दिलाया जाएगा। इसी प्रकार 10 जनवरी को स्वीप नोड महाविद्यालय, प्राचार्य हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा स्वीप गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।
12 जनवरी को युवा मड़ई का आयोजन नगरीय निकाय एवं विकासखंड स्तर पर किया जाएगा। जहां निर्धारित स्थलों पर शामिल 18 वर्ष के युवाओं को फार्म 6 भराकर मतदाता बनने पंजीकृत जाएगा। 13 जनवरी को विकासखण्ड स्तर पर नववधु सम्मान एवं स्वीप से संबंधित कार्यक्रम रखा जाएगा। जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में नववधुओं को आमंत्रित कर मेंहदी, रंगोली गतिविधियों के आयोजन पश्चात सम्मान एवं शपथ दिलाया जाएगा। इसी तरह 14 जनवरी को तात्कालिक भाषण का आयोजन महाविद्यालय एवं विद्यालयों में किया जाएगा। जिसमें ड्रॉप बॉक्स से मतदान से संबंधित विभिन्न शीर्षकों की पर्चियों को निकालकर उस विषय पर तत्काल व्यक्तव्य दिया जाएगा। 15 जनवरी को जिला स्तरीय मतदाता मित्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी 18 आयु वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को फॉर्म 6 भराया जाएगा। सहयोग के लिए एनएसएस, रेडक्रॉस, स्काउट गाइड के स्वयं सेवकों को वोटर पोर्टल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 जनवरी को जिला स्तरीय दिव्यांग मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न श्रेणी के 18 आयु वर्ग के दिव्यांगजनों को आमंत्रित कर बाधा रहित मतदान प्रक्रिया की जानकारी देकर दिव्यांगजन को मतदाता बनाने एक दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह 17 जनवरी को प्रत्येक महाविद्यालय एवं विद्यालयों में ईएलसी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न श्रेणी के 18 आयुवर्ग के युवाओं को आमंत्रित कर मतदाता बनने की प्रक्रिया की जानकारी देकर एक दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। 19 जनवरी को जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद चौक से मिनी स्टेडियम तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बैनर तख्ती के साथ रैली निकालकर जनमानस को शत प्रतिशत मतदाता बनने के लिए संदेश दिया जाएगा। साथ ही विकासखण्ड मुख्यालय से चिन्हित स्थल पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली जाएगी। इसी तरह विद्यालय स्तर पर विद्यालय व आश्रम में चिन्हित स्थल पर छात्र-छात्राओं का रैली निकाला जाएगा।
मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय स्तर पर 20 जनवरी को, विकासखंड स्तर पर 21 जनवरी को एवं जिला स्तर पर 22 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें विद्यालय स्तर पर महाविद्यालय, विद्यालय एवं आश्रम में, विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड मुख्यालय से चिन्हित स्थल पर एवं जिला स्तर पर महासमुंद चौक से मिनी स्टेडियम तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार 23 जनवरी को 23 जनवरी को सभी प्रतियोगिता का परिणाम जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर संकलन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मान के लिए कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी तथा 25 जनवरी 2026 को समस्त स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर समस्त विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post