ANTF महासमुन्द के द्वारा नशीली पदार्थों के बिक्री एवं परिवहन के विरूध्द लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही

ANTF महासमुन्द के द्वारा नशीली पदार्थों के बिक्री एवं परिवहन के विरूध्द लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही


ANTF के द्वारा विगत 15 दिवस में 06 प्रकरणों में 15 आरोपियों के कब्जे से 113 किलो ग्राम गांजा कुल कीमती 47,15,000 रूपये एवं 7 वाहन जप्त


ANTF के द्वारा एंड टू एंड कार्यवाही के तहत ओडिशा से आरोपी गिरफ्तार

ANTF के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले (Source Point) एवं खरीदी करने वाले (Destination Point) एवं माध्यम  के विरूध्द भी की जा रही है कार्यवाही

सिंघोड़ा थाना में 4 , बसना थाना में 1 और सांकरा थाना में 1 एनडीपीएस की कार्यवाही की गई

महासमुन्द जिले के ANTF एवं पुलिस टीम के द्वारा 15 दिवस में कि गई कार्यवाहियों का विवरण

(01) दिनांक 22.12.25 को थाना सिंघोड़ा में हुंडई औरा कार क्रमांक-MG49BZ4608 से 9 kg गांजा कीमती 4,50,000 ₹ तस्करी करते 2 आरोपियों ऋषिराज ठाकुर निवासी जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं उमेश वानखेड़े निवासी जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया

(02) दिनांक 24.12.25 को थाना सिंघोड़ा  में टाटा जीस्ट कार क्रमांक UP 92 S 1313 से 01 आरोपी कुशल सिंह निवासी उरई जिला जालौन उ.प्र. के कब्जे से 50 किलो ग्राम गांजा कीमती 25,00,000 रूपये जप्त किया गया

(03) दिनांक 25.12.25 को थाना सांकरा में 2 एक मो. सा. क्रमांक - MP50ZG1803 , एक बिना नंबर से 4 आरोपी विजय ठकरेले निवासी थाना चांगोटोला जिला बालाघाट म.प्र. , हरिराम निवासी जिला बालाघाट म. प्र., विनोद बिसेन जिला बालाघाट म. प्र. , पुशुलाल  ठकरेले निवासी जिला बालाघाट म.प्र.के कब्जे से 20 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,00,000 रूपये जप्त किया गया

(04) दिनांक 29.12.25 को थाना सिंघोडा में एच एफ डीलक्स मो. सा .क्रमांक MP00ZL5219 में 02 आरोपी ओमकार कुशवाहा निवासी जबलपुर, सपना बेन निवासी जबलपुर के कब्जे से 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,00,000 रूपये जप्त किया गया

(05) दिनांक 05.01.26 को थाना सिंघोडा में ऑटो वाहन  क्रमांक CG04T8913 में 02 आरोपी मुर्शिद खान निवासी महासमुंद, सागर साड़वे निवासी थाणे महाराष्ट्र के कब्जे से 26 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 13,00,000 रुपयें जप्त किया गया। प्रकरण में एंड टू एंड कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी संबित मलिक निवासी जिला बौद्ध ओड़िशा  को ओड़िशा से गिरफ्तार किया गया है

(06) दिनांक 05.01.26 को थाना बसना में स्कूटी जुपिटर क्रमांक CG04QF1738 में 02 आरोपी हेमराज ठाकुर निवासी पाटन दुर्ग, रौनिक बघेल निवासी तेलीबांधा रायपुर, के कब्जे से 10 किलो 450 ग्राम कीमती 5,25,000 रूपये जप्त किया गया। इसके उपरांत एंड टू एंड कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी वाहन मालिक हर्षित सक्सेना निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया गया

महासमुन्द जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूध्द अभियान के तहत् 6 प्रकरणों में 15 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 113 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 47,15,000 रूपये 2 कार , 3 मो. सा. ,1 स्कूटी, 1 ऑटो वाहन कुल कीमती 10,40,000 रूपये  जप्त कर महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द नारकोटिक एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post